Last Updated:January 14, 2025, 19:31 IST
Gaya News: गया में पुलिसवालों पर बड़ा आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि मेरठ से आ रही टूरिस्ट बस बाराचट्टी के सूर्यमंडल चेक पोस्ट के पास बस ड्राइवर और यात्रियों से पैसे मांगे जा रहे थे. इसी क्रम में पुलिसवालों पर आरोप...और पढ़ें
हाइलाइट्स
गंगा सागर तीर्थ यात्रा पर निकले यूपी के मेरठ से आ रही बस गया में दुर्घटनाग्रस्त. आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों की आई चोट, पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप. चेक पोस्ट पर पैसे मांग रही थी पुलिस, नहीं देने पर चलती बस के आगे बैरियर लाया. बैरियर से टकराने के बाद बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एएसपी ने जांच की बात कही.गया. पुलिस की लापरवाही के कारण एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही की बस की गति धीमी थी, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया. पुलिसवालों की गैरकानूनी मांग को लेकर तीर्थ यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा किया. इस बीच स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया बुझाया. लेकिन, यात्री काफी देर तक मानने को तैयार नहीं हो रहे थे और पुलिसकर्मियों पर जबरन पैसे वसूलने के आरोप लगाने लगे. तीर्थ यात्रियों का कहना था कि जब हमारे पास सारे कागजात सही हैं और परमिट भी है तो पैसे क्यों दें.
बताया जा रहा है कि मेरठ के यूपी से 100 की संख्या में आ रहे तीर्थ यात्री गंगा सागर की तीर्थ यात्रा पर निकले हुए थे. ये तीर्थ यात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों पर घूमने के बाद नेपाल से बिहार के गया स्थित विष्णुपद आ रहे थे. तभी गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर डोभी चेक पोस्ट के समीप पुलिसकर्मी बस को रुकवा कर पर कागजत और परमिट मांगने लगे. चालक और अन्य तयात्रियों ने सभी कागजात को दिखा दिये. लेकिन, जब बस आगे बढ़ने लगी तो ठीक कुछ दूरी पर ही दूसरा चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने परमिट और कागजात मांगने के लिए गाड़ी रोकने का प्रयास किया. जब गाड़ी नहीं रुकी तो पुलिसकर्मियों ने चलती बस के आगे सड़क पर बैरियर गिरा दिया जिस कारण बस बैरियर से टकरा गई. इस कारण आधा दर्जन से ज्यादा तीर्थ यात्री घायल हो गये.
चलती बस के आगे बैरियर डाल देने से दुर्घटनाग्रस्त हुई बस. छह से अधिक यात्री घायल हुए.
यात्रियों ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि वे लोग कागज दिखाने के बाद भी वे लोग पैसे की डिमांड करने लगे और हम लोगों के साथ काफी बदतमीजी की गयी और जेल भेजने की भी धमकी दी. यात्रियों का कहना है कि हम लोग गंगासागर यात्रा पर हैं और नेपाल से बिहार के गया जिला स्थित विष्णुपद मंदिर जा रहे थे. हमलोग परमिट लेकर चलते हैं. सारे कागजात भी हमारे पास हैं तो फिर हमलोग पैसे क्यों दें.
पुलिसवालों के नजराना मांगने और बस के आगे बैरियर डाल देने के बाद हंगामा पर उतारू लोग.
वहीं घटना स्थल पर काफी देर तक तीर्थ यात्री हंगामा करते रहे और वरीय पुलिस अधिकारी की बुलाने की मांग पर अड़े रहे. वहीं घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गई. इस मामले में एएसपी अवधेश सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
First Published :
January 14, 2025, 19:31 IST