पूरी रफ्तार में थी ट्रेन, रेलवे कर्मचारी ने किया वो काम जिसकी थी मनाही, फिर जो

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 17:15 IST

Indian Railway Viral Video: भारतीय रेलवे कर्मचारी का वीडियो वायरल होने पर रेलवे सेवा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी को "हटा दिया गया है." वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस अधिकारी की ह...और पढ़ें

पूरी रफ्तार में थी ट्रेन, रेलवे कर्मचारी ने किया वो काम जिसकी थी मनाही, फिर जो

भारतीय रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन से कचरा फेंका (फोटो X/@theskindoctor13)

हाइलाइट्स

रेलवे कर्मचारी द्वारा ट्रेन से कचरा फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है.यात्रियों ने पटरियों पर कचरा फेंकने की आलोचना की.अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कर्मचारी को हटा दिया गया है.

Indian Railway Viral Video: भारतीय ट्रेन के आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार यह वीडियो ट्रेन में यात्रियों के बीच हो रहे झगड़े का होता है. तो कई बार यह वीडियो ट्रेन में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर होता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भारतीय रेलवे का कर्मचारी चलती ट्रेन से ट्रैक पर कचरा फेंकते हुए दिख रहा है.

‘द स्किन डॉक्टर’ नाम के एक अकाउंट द्वारा X पर साझा किए गए 49 सेकंड के इस क्लिप ने अधिकारियों का ध्यान खींचा, जिन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी को “हटा दिया गया” है. वीडियो में रिकॉर्डिंग कर रहे यात्री को कहते हुए सुना जा सकता है, “ये अंकल सारा कचरा बाहर फेंक रहे हैं ट्रैक्स पर. ये है भारतीय रेलवे की हालत. सीनियर कर्मचारी कचरा बाहर फेंक रहे हैं.”

He knew he was being recorded, and people were calling him out, yet even that wasn’t enough to make this alleged railway staff stop.

Where do this arrogance and confidence come from? pic.twitter.com/OBDkIjD89G

— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 6, 2025

पढ़ें- दिल्ली का भगोड़ा आजकल… BJP मंत्री ने केजरीवाल पर चुन चुनकर किए वार, कहा- इससे पहले क्यों नहीं आई याद

एक अन्य व्यक्ति ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, कहते हुए, “ऐसा नहीं करने का.” हालांकि, रेलवे कर्मचारी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “खाली कहां करेंगे?” यह दर्शाता है कि कचरा फेंकने का और कोई तरीका नहीं था.

रेलवे ने क्या कहा?
अब वायरल हो चुके वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “उन्हें पता था कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा रहा है, और लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे, फिर भी यह कथित रेलवे कर्मचारी नहीं रुका. यह अहंकार और आत्मविश्वास कहां से आता है?”

इस बीच, रेलवे सेवा के आधिकारिक अकाउंट ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे में कचरा निपटान की एक अच्छी व्यवस्था है. इसने पुष्टि की कि उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विसेज (OBHS) के कर्मचारियों को हटा दिया गया है और उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है. इस वीडियो की लोगों ने आलोचना की है और भारतीय रेलवे में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है.

First Published :

March 06, 2025, 17:10 IST

homenation

पूरी रफ्तार में थी ट्रेन, रेलवे कर्मचारी ने किया वो काम जिसकी थी मनाही, फिर जो

Read Full Article at Source