Last Updated:August 27, 2025, 10:57 IST
Aviation News: लखनऊ से रांची जा रही फ्लाइट में ऐसी घटना जिसके चलते फ्लाइट क्रू को सभी पैसेंजर्स के सामने शर्मिंदा होना पड़ गया. इस घटना को लेकर अब सार्वजनिक तौर पर माफी गई है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए ...और पढ़ें

Airport News: किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि फ्लाइट में पैसेंजर की एक छोटी सी थपकी एयरहोस्टेस के लिए शर्मिंदगी की बड़ी वजह बन जाएगी. यह शर्मिंदगी सिर्फ एयर होस्टेस तक सीमित नहीं, बल्कि कुछ घंटों बाद एयरलाइंस में यह थपकी चर्चा का विषय बन गई. बची खुची कसर इस थपकी के वीडियो ने वायरल होते ही पूरी कर दी. कुछ दिनों पहले का यह वीडियो इन दिनों न केवल तमाम एयरलाइंस, बल्कि पैसेंजर्स के बीच माखौल का विषय बना हुआ है. अब एयरलाइंस ने इस घटना को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है.
दरअसल, यह मामला लखनऊ से रांची जा रही एक निजी एयरलाइंस का है. सुबह के करीब नौ बजे रहे होंगे. इस फ्लाइट से रांची जाने वाले पैसेंजर्स अब एक-एक कर फ्लाइट में बोर्ड होना शुरू हो चुके थे. पैसेंजर एक-एक कर अपना हैंड बैगेज अपर केबिन में रखकर अपनी सीटों में बैठ रहे थे. वहीं फ्लाइट में तैनात एक एयर होस्टेस पैसेंजर्स के सामान को अपर केबिन में अरजेस्ट करने में लगी हुई थीं. इसी बीच, एक पैसेंजर ने अपनी सीट में ऐसा कुछ देखा, जिसकी आशा उसने सपने में भी नहीं की थी. अपनी आशंका को पुख्ता करने के पैसेंजर ने सीट पर एक छोटी सी थपकी दी.
… और शर्मिंदगी से पानी पानी हुई एयरहोस्टेस
थपकी देते ही प्लेन की सीट से धूल का गुबार बाहर निकल कर हवा में फैला शुरू हो गई. इसके बाद, पैसेंजर ने अपने मोबाइल का वीडियो ऑन किया और एक बार फिर सीट में थपकी दी. धूल का गुबार एक बार फिर हवा में फैल गया. इस दौरान, मौके पर मौजूद एयरहोस्टेस यह घटना देखकर शर्मिंदगी से पानी-पानी हो गई. वहीं, फ्लाइट लैंड होने के बाद पैसेंजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा कि लखनऊ से रांची के उड़ान के दौरान मैंने मैंने कुछ ऐसी बातें देखीं, जो पैसेंजर्स की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंता पैदा करती हैं.
पैसेंजर ने बताया स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
पैसेंजर ने लिखा कि उड़ान के दौरान मैंने नोटिस किया कि सीटों और उनके आसपास के हिस्सों पर धूल जमी हुई थी. यह देखकर मेरे मन में केबिन की साफ-सफाई और हवा की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठे. धूल और गंदगी पैसेंजर्स के लिए न केवल असुविधाजनक है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य के लिए भी जोखिम पैदा कर सकती है. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी तुरंत जांच की जाए. प्लेन के रखरखाव और सफाई की समीक्षा की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो. इस जांच के के नतीजों और उठाए गए सुधारात्मक कदमों के बारे में पैसेंजर्स को जानकारी भी दी जाए.
एयरलाइंस ने जवाब में कही यह बात
वहीं, पैसेंजर की इस पोस्ट पर एयरलाइंस ने जवाब देते हुए कहा है कि वह यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी एयरक्राफ्ट्स में बोर्डिंग से पहले साफ और व्यवस्थित हों. आपके अनुभव के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं. आपकी प्रतिक्रिया को संबंधित टीम के साथ साझा कर दिया गया है और एयरक्राफ्ट को दोबारा साफ करने के निर्देश दिए गए हैं.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
August 27, 2025, 10:57 IST