पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम: 1,00,000 जमा करने पर 23,508 रुपये का फायदा

12 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 10:57 IST

Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सेविंग स्कीमें लाता रहता है. आपको पता है, अगर आप पोस्ट ऑफिस में ₹1,00,000 जमा करते हैं तो आपको ₹23,508 सिर्फ ब्याज के रूप में मिल सकता है? जी हाँ, ये खास स्कीम लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.

mutual funds in post offices, post office schemes, post office saving scheme, save money, post office saving schemes, financial literacy programs, low-income investment options, postal savings schemes, పోస్ట్ ఆఫీస్ స్కీమ్స్, పోస్టల్ స్కీమ్స్, సేవింగ్స్ స్కీమ్స్, మ్యూచువల్ ఫండ్, మ్యూచువల్ ఫండ్ ఇన్వెస్ట్‌మెంట్స్, ఫైనాన్షియల్ లిటరసీ, పొదుపు పథకాలు, పోస్ట్‌మ్యాన్

पोस्ट ऑफिस की पुरानी स्कीमों जैसे कि RD (रिकरिंग डिपॉजिट), TD (टाइम डिपॉजिट), MIS (मंथली इनकम स्कीम), SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम), PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड), SSA (सुकन्या समृद्धि अकाउंट), और KVP (किसान विकास पत्र) के जरिए लाखों लोग निवेश कर रहे हैं.

इनमें से खासकर टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम, बैंकों की FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) जैसी ही काम करती है. फर्क सिर्फ इतना है कि कई बार पोस्ट ऑफिस FD पर बैंक से ज्यादा ब्याज देता है. पोस्ट ऑफिस FD पर ब्याज दरें इस प्रकार हैं : 1 साल की FD पर 6.9%, 2 साल की FD पर 7.0%, 3 साल की FD पर 7.1%, और 5 साल की FD पर 7.5 प्रतिशत.

यानी बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरें ज्यादा हैं, और यही वजह है कि लोग अब पोस्ट ऑफिस की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. खासकर 5 साल वाली FD पर 7.5% ब्याज निवेशकों के लिए बड़ा फायदा है.

पोस्ट ऑफिस FD शुरू करने के लिए आपको सिर्फ ₹1,000 की जरूरत है. ऊपर की कोई लिमिट नहीं है, यानी आप लाखों-करोड़ों तक भी निवेश कर सकते हैं. इसमें सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट दोनों ही खोले जा सकते हैं. जॉइंट अकाउंट में 3 लोग तक नाम जोड़ सकते हैं.

अगर कोई व्यक्ति 3 साल की FD में ₹1,00,000 निवेश करता है तो मेच्योरिटी पर उसे ₹1,23,508 मिलेंगे. इसमें ₹23,508 सिर्फ ब्याज होगा. यानी ये स्कीम बैंक की FD से ज्यादा फायदेमंद है.

बैंक में आमतौर पर सिर्फ सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है. लेकिन पोस्ट ऑफिस में हर किसी को – चाहे युवा हो, मध्यमवर्गीय परिवार हो या सीनियर सिटीजन – सबको एक समान ब्याज दरें मिलती हैं.

आज की आर्थिक स्थिति में जहां लोग सुरक्षित और स्थिर निवेश की तलाश में हैं, वहाँ पोस्ट ऑफिस की FD स्कीमें एक भरोसेमंद विकल्प हैं. ज्यादा ब्याज, आसान निवेश शर्तें और सरकार की गारंटी – ये सब मिलकर इसे छोटे, मिडिल क्लास और रिटायर लोगों के लिए बेहतरीन स्कीम बनाते हैं.

First Published :

August 25, 2025, 10:57 IST

homebusiness

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम: 1,00,000 जमा करने पर 23,508 रुपये का फायदा

Read Full Article at Source