Last Updated:September 13, 2025, 15:23 IST
Sriganganagar News: श्रीगंगानगर के ड्रीम होम की 6वीं मंजिल से कूदकर युवती ने आत्महत्या कर ली. वह एक युवक के साथ रह रही थी. विवाद के बाद हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

Sriganganagar News: श्रीगंगानगर शहर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित ड्रीम होम सोसाइटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीती रात सोसाइटी की छठी मंजिल से एक युवती ने अचानक छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. देर रात घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि युवती का शव नीचे फर्श पर पड़ा था, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई थी. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद, शव को सुरक्षित रूप से जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका पिछले लगभग एक सप्ताह से एक युवक के साथ ड्रीम होम सोसाइटी के सी ब्लॉक के एक फ्लैट में रह रही थी. सोसाइटी के लोगों के अनुसार, दोनों ने खुद को शादीशुदा दंपति बताते हुए किराए पर यह फ्लैट लिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर जोरदार विवाद हुआ था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर युवती ने फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने उस युवक को डिटेन कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है. युवक के बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के श्रीगंगानगर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करेगी. यह प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी की जाएगी, जिससे जांच में पारदर्शिता बनी रहे. सदर थाना के अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस बात पर दोनों के बीच इतना बड़ा विवाद हुआ कि युवती को यह खौफनाक कदम उठाना पड़ा.
विवाद या कुछ और?
स्थानीय निवासियों और सोसाइटी के गार्ड ने पुलिस को बताया है कि मृतका और युवक के बीच झगड़ा अक्सर होता था. उनके बीच बहस और विवाद की आवाजें कई बार सुनी गईं. हालांकि, पुलिस अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. जांच टीम सभी पहलुओं से इस मामले को देख रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या मृतका ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं. इसके अलावा, उसके मोबाइल फोन रिकॉर्ड्स की भी जांच की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि घटना से पहले उसने किससे बात की थी. पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन मौत की वजह और उसके पीछे के कारणों का पता लगाना जरूरी है. पुलिस जल्द से जल्द इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश कर रही है, ताकि मृतका के परिजनों को न्याय मिल सके.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
September 13, 2025, 15:23 IST