Last Updated:February 22, 2025, 15:08 IST
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महायुति से नाखुश हैं और मुख्यमंत्री पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस से मतभेद की चर्चा है. शिंदे ने अमित शाह के पुणे दौरे से दूरी बनाई है. ऐसे में यह साफ ह...और पढ़ें

एकनाथ शिंदे बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. (News18)
हाइलाइट्स
उपमुख्यमंत्री शिंदे महायुति से नाखुश हैं.शिंदे ने अमित शाह के पुणे दौरे से दूरी बनाई.शिंदे की अनुपस्थिति से चर्चाएं तेज हुईं.मुंबई. पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महायुति गठबंधन से नाखुश हैं. मुख्यमंत्री पद को लेकर शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच मतभेद की चर्चा जगजाहिर हैंं. यही कारण है कि शिंदे हाल की कुछ कैबिनेट बैठकों से अनुपस्थित रहे. उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे हल्के में मत लीजिए. मैंने 2022 में दिखाया कि मैं क्या कर सकता हूं. हालांकि शिंदे का यह बयान उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी के लिए बताया जा रहा है, लेकिन इसे महायुति के लिए चेतावनी भी कहा जा रहा है.
जहां एक ओर शिंदे की नाराजगी की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर अब यह भी चर्चा है कि शिंदे महायुति छोड़ने की अपनी योजना पर काम कर रहे हैं. इसका कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुणे दौरा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पुणे के दौरे पर हैं. वे शुक्रवार देर रात पुणे पहुंचे. वे पुणे में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अमित शाह के सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे.
शिंदे ने अमित शाह के कार्यक्रम से मुंह मोड़ा
एकनाथ शिंदे अमित शाह के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे. चर्चा है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पुणे में अमित शाह के कार्यक्रमों से मुंह मोड़ने के बाद महाविकास अघाड़ी छोड़ने की अपनी योजना को सक्रिय कर दिया है. केंद्रीय गृह विभाग की बैठक आज पुणे में होगी. शाह इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए पुणे के दौरे पर हैं. आज की गृह विभाग की बैठक में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के अधिकारी मौजूद रहेंगे. देश के पश्चिमी क्षेत्र के तीन प्रमुख राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे. इतनी महत्वपूर्ण बैठक में शिंदे की अनुपस्थिति से चर्चाएं तेज हो गई हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 22, 2025, 15:05 IST
फडणवीस के बाद शिंदे ने अब अमित शाह से तनातनी बढ़ाने की ठानी! क्या है प्लान?