Last Updated:May 22, 2025, 20:42 IST
covid-19 Cases Today: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल 145 पॉजिटिव केस हो गए हैं. नया वैरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है, लेकिन लक्षण हल्के हैं. सरकार ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

कविड-19 फिर पैर पसार रहा है. (File Photo)
covid-19 Cases Today: कोविड-19 एक बार फिर देश में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है. ऐसा दावा हम नहीं कर रहे बल्कि जिस तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए यही लग रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हें. इस वक्त अब तक 145 पॉजिटिव केस बताए जा रहे हैं. हालांकि इनकी संख्या इतनी ज्यादा नहीं है कि सरकारें अभी से लोगों के लिए किसी प्रकार की पाबंदियां लागू करें लेकिन कोविड केसों का अचानक बढ़ना लोगों के लिए चिंता का विषय जरूर है.
भारत में कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था और जनता के लिए चुनौती बनकर उभरा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के 19 मई 2025 तक के आंकड़ों में बताया था कि देश में 257 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 164 नए मामले शामिल हैं. तब कहा गया कि केरल 95, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 मामले सामने आए. बताया गया था कि केरल में एक मौत भी हुई है. बताया जा रहा है कि कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 ओमिक्रॉन के BA.2.86 का वंशज है. यह वैरिएंट 30 से अधिक उत्परिवर्तनों के साथ तेजी से फैल रहा है, हालांकि इसके लक्षण हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती की जरूरत कम है. सरकार की तरफ से लोगों को कोविड-19 को लेकर सतर्कता रहने की सलाह दी गई है. कहा जा रहा है कि सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षणों पर तुरंत जांच, मास्क का उपयोग, और भीड़भाड़ वाले स्थानों से परहेज जरूरी है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें