भुवनेश्वर: देश में इन दिनों ‘लव जिहाद’ का मामला बढ़ता जा रहा है. लव जिहाद का एक हैरान कर देने वाला मामला ओडिशा से सामने आया है. यहां जम्मू और कश्मीर (J&K) के एक युवक को शुक्रवार को भुवनेश्वर में लड़की पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह जगतसिंहपुर से एक ओडिया लड़की का कथित तौर पर अपहरण करने जा रहा था.
ओडिशा TV की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक की पहचान समीर मंसूर के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में J&K में रहता है. पीड़िता ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के कुजंगा पुलिस सीमा के अंतर्गत पथुरिया गांव वाया रहमा की रहने वाली है.
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, लड़की और युवक (दूसरे समुदाय से संबंधित) 2022 में ऑनलाइन गेमिंग ऐप ‘फ्री फायर’ के ज़रिए एक-दूसरे से मिले थे. धीरे-धीरे वे करीब आए और उनके बीच दोस्ती हो गई. कथित तौर पर युवक ने अपना धर्म छिपाते हुए लड़की को बहला-फुसलाना शुरू कर दिया. मार्च 2024 में आरोपी ओडिशा गया और लड़की से मिला. पुरी के एक होटल में ठहरने के दौरान आरोपी समीर ने कथित तौर पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने इसका वीडियो भी बनाया.
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, समीर ने उससे शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए भी मजबूर किया था. हालांकि, जब लड़की को पता चला कि वह दूसरे समुदाय से है, तो उसने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इससे नाराज होकर युवक ने उसके अंतरंग पलों की कुछ तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी ने ब्लैकमेल करके लड़की के परिवार से करीब 5 लाख रुपये ऐंठ लिए.
FIR में लड़की ने दावा किया है कि वह 2022 में एक ऑनलाइन गेम के ज़रिए मंसूर से मिली थी और शुरू में उसे उसके धर्म के बारे में पता नहीं था. लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, “मंसूर ने मुझे अपना धर्म बदलने और उससे शादी करने के लिए मजबूर किया. जब मैंने धर्म बदलने से इनकार कर दिया, तो उसने हमारे अंतरंग पलों को कैद कर लिया और मेरे पिता को ब्लैकमेल किया.” लड़की की वकील संघमित्रा राजगुरु ने कहा कि वह मंसूर की असली पहचान और धर्म जाने बिना ही उससे प्यार करती थी.
Tags: Love jihad, Odisha news
FIRST PUBLISHED :
November 10, 2024, 08:25 IST