बंगाल में Army और राष्ट्रपति शासन की सख्त जरूरत, मिथुन चक्रवर्ती की मांग

9 hours ago

Live now

Last Updated:April 19, 2025, 10:17 IST

Murshidabad Violence Update: बंगाल में हिंसा के बीच राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है. भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में के ताजा माहौल पर सेना डिप्लॉय करने की मांग की है.

बंगाल में Army और राष्ट्रपति शासन की सख्त जरूरत, मिथुन चक्रवर्ती की मांग

मुर्शिदाबाद में ताजा हालात क्या है?

Murshidabad Violence Update: भाजपा नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के ताजा हालात पर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सेना की सख्त जरूरत है. जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए सेना की जरूरत है.’ साथ ही उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कई बार अनुरोध किया है. मैं अभी भी गृह मंत्री से अनुरोध कर रहा हूं. कम से कम चुनाव के दौरान दो महीने के लिए सेना को अंदर तैनात करें. अगर उन्हें तैनात किया जाता है, तो निष्पक्ष चुनाव होंगे…’

मुर्शिदाबाद में भड़की संप्रदायिक हिंसा ने देश को झंझोड़कर रख दिया. सैंकड़ों लोग पलायन पर मजबूर हो गए. लाखों लोग डर के माहौल में वहां पर जीने को मजबूर हैं. हालांकि स्थिति सामान्य हो गई है, मगर तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आज मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीमें भी जमीनी हालात का आकलन करने के लिए इलाके का दौरा करेंगी.

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मुर्शिदाबाद की घटनाओं के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. संगठन ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपना रुख दोहराते हुए दावा किया है कि मुर्शिदाबाद की घटना एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा थी.

Murshidabad Violence Update: बंगाली हिंदू बचाओ महा मिच्छिल मेगा रैली

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज शाम कोलकाता में ‘बंगाली हिंदू बचाओ महा मिच्छिल’ (मेगा रैली) का आयोजन करने जा रही है. यह रैली पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय पर कथित तौर पर हो रहे हमलों और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के लिए निकाली जा रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह रैली पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की कथित तुष्टिकरण नीतियों के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन होगा.

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: धुलियान गांव पहुंच रहे हैं राज्यपाल आनंद बोस

Murshidabad Violence Update: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस आज सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्र धूलियान पहुंच रहे हैं. वह हिंसा से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने और पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने मालदा में राहत शिविरों का दौरा किया था, जहां उन्होंने विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. राज्यपाल ने कहा, ‘मैं शांति बहाल करने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा. पीड़ितों ने मुझे बताया कि उनके घरों पर हमला हुआ, लूटपाट हुई और उन्हें जबरन बेघर कर दिया गया. मैं उनकी शिकायतों पर कार्रवाई करूंगा.

First Published :

April 19, 2025, 09:01 IST

homenation

बंगाल में Army और राष्ट्रपति शासन की सख्त जरूरत, मिथुन चक्रवर्ती की मांग

Read Full Article at Source