संसद सत्र लाइव अपडेट्स: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत इस बात पर जोर देते हुए की कि सहकारी क्षेत्र हर परिवार के लिए लाभकारी है. उन्होंने कहा कि विधेयक के पारित होने से सामाजिक समावेशन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, उद्यमिता के साथ-साथ देश में कॉर्पोरेट नेतृत्व (क्षेत्र से संबंधित) का एक नया प्रतिमान स्थापित होगा.
इससे पहले कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर संसद में बोलने का मौका न देने का आरोप लगाया. लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने आरोप लगाया कि कार्यवाही “अलोकतांत्रिक तरीके” से चल रही है और दावा किया कि प्रमुख मुद्दों को उठाने के उनके बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया.
राहुल गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है… मैंने उनसे (अध्यक्ष से) अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वह भाग गए और मुझे बोलने नहीं दिया. सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है.” संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने खुलासा किया कि उन्होंने आगामी महाकुंभ और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलना चाहा था, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया. उन्होंने कहा, “मैंने कुछ नहीं किया, मैं चुपचाप बैठा रहा. फिर भी, जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने से रोका जाता है. यहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है.”
लोकसभा के उपनेता गौरव गोगोई, कांग्रेस महासचिव, सांसद केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस सचेतक लोकसभा मणिकम टैगोर जी सहित कांग्रेस के लोकसभा सांसदों – 70 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी को अवसर न दिए जाने का मुद्दा उठाया.
संसद सत्र लाइव: बंगाल में खिलेगा कमल तो आयुष्मान भारत होगा लागू- अमित शाह
संसद सत्र लाइव: जब अमित शाह मुफ्त राशन, आवास और दवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार के प्रयासों का ब्यौरा दे रहे थे, तो विपक्षी सदस्यों की ओर से जोरदार असहमति को देखते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी में कमल खिलने के बाद आयुष्मान भारत दिल्ली में भी आया है. उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य योजना चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल में भी आएगी.
Parliament Session Live: त्रिभुवन दास को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके नाम पर विधेयक का नाम रखा गया: सहकारिता मंत्री अमित शाह
Parliament Session Live: विधेयक का नाम रखने के औचित्य पर विस्तार से बताते हुए, अमित शाह ने गुजरात के एक छोटे से शहर से बहुराष्ट्रीय ब्रांड बनने तक के आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (AMUL) की कहानी बताई. उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के साथी त्रिभुवन दास का जिक्र किया, जिन्होंने भारत में सहकारी क्षेत्र की नींव रखी. अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि उनके नाम पर विधेयक का नाम रखना त्रिभुवन दास को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है.
संसद सत्र लाइव: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक पर चर्चा का जवाब दिया
संसद सत्र लाइव: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत इस बात पर जोर देते हुए की कि सहकारी क्षेत्र हर परिवार के लिए लाभकारी है. उन्होंने कहा कि विधेयक के पारित होने से सामाजिक समावेशन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, उद्यमिता के साथ-साथ देश में कॉर्पोरेट नेतृत्व (क्षेत्र से संबंधित) का एक नया प्रतिमान स्थापित होगा.
Parliament Session Live: बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक बैंकों की पारदर्शिता और विनियमन को बढ़ाएगा: BJP सांसद
Parliament Session Live: हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रस्तावित संशोधन बैंकों की पारदर्शिता और विनियमन को बढ़ाएंगे और नागरिकों में विश्वास पैदा करेंगे. उन्होंने आगे कहा बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र का आधुनिकीकरण करना है और मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की गलतियों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है.
संसद सत्र लाइव: सांसद पप्पू यादव ने सहकारी समितियों और संस्थाओं में मौजूदा समस्याओं को रेखांकित किया
संसद सत्र लाइव: सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरकार पर कथित तौर पर छोटी सहकारी समितियों पर ध्यान न देने के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विरासत में मिली संस्थाओं को गुणवत्ता और मात्रा में वृद्धि करने में मदद करने के लिए ध्यान नहीं दिया गया. पप्पू यादव ने आगे आरोप लगाया कि देश में मौजूदा सहकारी समितियां “लूट का अड्डा” बन गई हैं. विशेष रूप से नैफेड की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थाओं के अध्यक्ष पर किसानों को लूटकर कथित रूप से लाभ कमाने के लिए जांच होनी चाहिए.
पूर्णिया के सांसद ने कहा कि बिहार में सहकारी पारिस्थितिकी तंत्र के बावजूद, राज्य में सहकारी बैंकों की संख्या सबसे कम है. उन्होंने सरकार से पूर्णिया और पटना में इसी तरह के विश्वविद्यालय स्थापित करने का आग्रह किया.
Parliament Session Live: अमित मालवीय का राहुल गांधी पर निशाना
Parliament Session Live: बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा यह शर्मनाक है कि लोकसभा अध्यक्ष को विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बुनियादी संसदीय शिष्टाचार की याद दिलानी पड़ रही है. यह तथ्य कि कांग्रेस ने इस नासमझ आदमी को हम पर थोपा है, वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है.
संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी को संसद में बोलने का कभी मौका नहीं मिलता-गौरव गोगोई का दावा
संसद सत्र लाइव: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा “हमारी संसदीय परंपराएं हमें सिखाती हैं कि सदन सरकार और विपक्ष दोनों के लिए बराबर है. लेकिन जब विपक्ष, खासकर विपक्ष के नेता संसद में आते हैं और जब वह अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाता. ऐसा बार-बार होता रहा है… विपक्ष के नेता को कभी बोलने का मौका नहीं मिलता. जब सुषमा स्वराज विपक्ष की नेता थीं, तो उनके साथ सम्मान से पेश आया जाता था. लेकिन आज जब विपक्ष के नेता कुछ कहने के लिए खड़े हुए, तो स्पीकर महोदय ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.”
Parliament Session Live: शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने सरकार से सहकारी समितियों के लोकतांत्रिक कामकाज को बनाए रखने का आग्रह किया
Parliament Session Live: मुंबई (दक्षिण) के सांसद ने हाल ही में सहकारी समितियों में काफी राजनीतिक भागीदारी के बारे में बताया. इसके अलावा, उन्होंने देश भर में संचालित वेतन-अर्जन सहकारी समितियों पर प्रकाश डाला. एक उदाहरण के साथ उनके महत्व को स्पष्ट करते हुए, श्री सावंत ने समझाया कि एक व्यक्ति बैंक में काम कर सकता है, लेकिन वह समिति से ऋण लेना पसंद करता है. इसी धारणा को विस्तार से बताते हुए, मुंबई दक्षिण के सांसद ने संघवाद की अनुपस्थिति का आरोप लगाते हुए सरकार से सहकारी समितियों के लोकतांत्रिक कामकाज को बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने दिल्ली और गुजरात के सभी कार्यक्रमों और पहलों के केंद्र बनने के बारे में अपनी चिंताएं रखीं. इसके अलावा, उन्होंने मांग की कि विधेयक के प्रावधान आम आदमी तक पहुंचें.
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा में AIADMK सांसद की टिप्पणी का DMK सदस्यों ने किया विरोध
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा के दौरान बोलते हुए AIADMK सदस्य थंबीदुरई ने कहा कि DMK ने 2021 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनावों से पहले बैंकिंग कानूनों के बारे में अपने चुनावी घोषणापत्र में “झूठे वादे” किए थे. उन्होंने वादा किया था कि सहकारी बैंकों से सीमांत किसानों द्वारा लिए गए कृषि ऋण को माफ कर दिया जाएगा. उन्हें माफ नहीं किया गया है. उन्होंने वादा किया था कि किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया है.
DMK सदस्यों ने इन टिप्पणियों का विरोध किया और अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता ने थंबीदुरई से केवल विधेयक पर बोलने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने अपनी बात जारी रखी. DMK सदस्य उनके भाषण का विरोध करना जारी रखा. थंबीदुरई ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में DMK शासन के दौरान ही कई सहकारी बैंकिंग घोटाले हुए.
संसद सत्र लाइव: कांग्रेस ने मनरेगा फंड पर “झूठे बयान” के लिए ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया
संसद सत्र लाइव: कांग्रेस नेता ने मनरेगा फंड पर झूठे बयान के लिए मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया, लोकसभा में स्पष्टीकरण और ईमानदारी का आग्रह किया. इससे पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर पर विपक्ष को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.
संसद सत्र लाइव: TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने NJAC टिप्पणी को लेकर उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की आलोचना की
संसद सत्र लाइव: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) अधिनियम को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की टिप्पणी की आलोचना की. बनर्जी ने जोर देकर कहा कि किसी भी संवैधानिक प्राधिकारी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल नहीं उठाना चाहिए या उसमें कोई गलती नहीं ढूंढनी चाहिए.
संविधान के अनुच्छेद 143 का हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा, “सभी प्राधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट की सहायता करनी चाहिए, न कि उसका अपमान करना चाहिए… इसलिए, यह बिल्कुल भी सराहनीय नहीं है.” उनकी यह टिप्पणी न्यायिक नियुक्तियों और कार्यपालिका तथा न्यायपालिका के बीच शक्तियों के पृथक्करण पर चल रही बहस के बीच आई है.
संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी ने अध्यक्ष पर लगाए नजरअंदाज करने के आरोप
संसद सत्र लाइव: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर संसद में बोलने का मौका न देने का आरोप लगाया. लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने आरोप लगाया कि कार्यवाही “अलोकतांत्रिक तरीके” से चल रही है और दावा किया कि प्रमुख मुद्दों को उठाने के उनके बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया.
राहुल गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है… मैंने उनसे (अध्यक्ष से) अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वह भाग गए और मुझे बोलने नहीं दिया. सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है.” संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने खुलासा किया कि उन्होंने आगामी महाकुंभ और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलना चाहा था, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया. उन्होंने कहा, “मैंने कुछ नहीं किया, मैं चुपचाप बैठा रहा. फिर भी, जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने से रोका जाता है. यहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है.”
Sansad Budget Session Live Updates: स्पीकर ओम बिरला से मिले कांग्रेस के नेता, राहुल गांधी को बोलने नहीं देने का उठाया मुद्दा
Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा के उपनेता गौरव गोगोई कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर सहित कांग्रेस के लोकसभा सांसदों और 70 अन्य ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अवसर न दिए जाने का मुद्दा उठाया.
Sansad Budget Session Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल
Sansad Budget Session Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल पेश किया. कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया था. गृह मंत्री लंच के बाद दोपहर दो बजे लोकसभा में आए और उन्होंने त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल को पटल पर रखा.
Sansad Budget Session Live Updates: ओम बिरला ने राहुल गांधी को लेकर सदन में क्या कहा?
Sansad Budget Session Live Updates: आम बिरला ने कहा कि कहा, ‘मेरे संज्ञान में कई ऐसे मामले आए हैं, जहां सदस्यों का आचरण मानकों के अनुरूप नहीं है। इस सदन में पिता और पुत्री, माता और पुत्री, पति और पत्नी सदस्य रहे हैं. इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता से अपेक्षा करता हूं कि वे नियम 349 के अनुसार आचरण करें, जो सदन में सदस्यों द्वारा पालन किए जाने वाले नियमों से संबंधित है.
Sansad Budget Session Live Updates: ओम बिरला की राहुल को नसीहत, बोले- सदन की गरिमा का बनाए रखें
Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कांग्रेस नेता से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए नियमों का पालन करने को कहा। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अध्यक्ष ने यह टिप्पणी क्यों की। इस पर राहुल की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई। राहुल ने कहा कि मैंने तो कुछ भी नहीं बोला, मैं तो चुपचाप बैठा था। विपक्ष को बोलने ही कहा दिया जाता था।
Sansad Budget Session Live Updates: पीएम ने कुंभ पर बात कही मैं भी इसपर बोलना चाहता था...राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया विपक्ष की आवाज को दबाने का मुद्दा
Sansad Budget Session Live Updates: राहुल गांधी ने आज लोकसभा में कहा कि जब भी मैं खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता. पता नहीं यह सदन कैसे चल रहा है। यह एक नया तरीका है, जहां लोकतंत्र में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है. केवल सरकार के लिए जगह है. प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के बारे में बात की, मैं इस पर बोलना चाहता था. मैं बेरोजगारी के बारे में बात करना चाहता था लेकिन मुझे इसकी अनुमति नहीं दी गई.
Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा-राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: लोकसभा और राज्यसभा को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैंने सदन में कई ऐसे मामले देखे हैं, जहां सांसदों ने इन नियमों का पालन नहीं किया है. सांसदों को धारा 349 के तहत सूचीबद्ध नियमों का पालन करना चाहिए. मैं विशेष रूप से विपक्ष के सदस्यों से इन नियमों का पालन करने की अपेक्षा करता हूं. विपक्षी सांसदों ने स्पीकर द्वारा अलग-थलग किए जाने पर आपत्ति जताई.
Sansad Budget Session Live Updates: जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद पर सभी पार्टी के नेताओं से सभापति जगदीप धनखड़ ने की मुलाकात
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदन नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान कहा गया कि राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) अधिनियम को अगर सुप्रीम कोर्ट अस्वीकार नहीं करता तो आज जस्टिस वर्मा कैश कांड जैसी स्थिति पैदा नहीं होती. जज यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों के बाद यह बैठक बुलाई गई थी.
Sansad Budget Session Live Updates: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा कैश कांड पर जेपी नड्डा सभी राजनीतिक दलों से करेंगे बात
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: भाजपा सांसद और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के घर कैश मिलने के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से संपर्क कर उनके विचार जानेंगे. यह निर्णय कल विभिन्न दलों के नेताओं के साथ राज्यसभा के सभापति की बैठक के बाद लिया गया.