Last Updated:March 30, 2025, 10:43 IST
Communal Tension in West Bengal: बंगाल में नवरात्री से पहले संप्रदायिक टेंशन बढ़ गई है. हाल ही में मोथाबारी में उपद्रव के बाद जिहादियों की भीड़ ने झाउबोना, नौदा (मुर्शिदाबाद) में खूब आतंक मचाया. भाजपा ने वीडियो...और पढ़ें

पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक तनाव.
हाइलाइट्स
पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा.भाजपा ने ममता सरकार पर निशाना साधा.पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया.Communal Tension in West Bengal: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव है. इससे पहले राज्य में माहौल बिगड़ने लगा है. हाल ही मालदा में हिंसा के बाद अब मुर्शिदाबाद में जिहादियों ने आतंक मचाया. भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया इससे जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं. इसमें दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ जिहादी चुन-चुन हिंदुओं के घरों और दुकानों में ग लगा रही है. वही, ममता बनर्जी की पुलिस बेबस दिख रही है. क्या हुआ है चलिए जानते हैं.
दरअसल, शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नौदा थाना क्षेत्र के झौबोना गांव में देर रात सांप्रदायिक तनाव की घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों के अनुसार, एक समुदाय विशेष की भीड़ ने हिंदुओं की दुकानों और पान के खेतों को निशाना बनाया. इस घटना ने क्षेत्र में तनाव को बढ़ा दिया है. इससे पहले से मालदा जिले के मोथाबारी में हुई हिंसा के बाद राज्य का माहौल संवेदनशील बना हुआ है.
भाजपा नेता ने ममता पर लगाया आरोप
सोशल मीडिया पर भाजपा के डॉ. सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि शनिवार रात को झौबोना में भीड़ ने हिंदुओं की दुकानों में लूटपाट की. उन्हें आग के हवाले कर दिया. अंधेरे का फायदा उठाकर हिंदू किसानों के पान के खेतों को भी जलाने की कोशिश की गई. बीजेपी विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने एक्स (X) पर इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने ममता सरकार और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
पुलिस ने क्या कहा
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार सुबह 8:16 बजे X पर एक बयान जारी कर कहा कि नौदा में शनिवार रात कुछ दुकानों को मामूली नुकसान पहुंचा. तीन पान के खेतों में तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. इस मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.। इस घटना के बाद क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया और BNS, 2023 की धारा 163 लागू की गई (पूर्व की आईपीसी की धारा 144).
भाजपा नेता का क्या कहना है?
भाजपा ने राज्यपाल से अपील करते हुए काह कि मोथाबारी में हुई हिंसा के बाद जिहादी भीड़ ने झाउबोना, नौदा (मुर्शिदाबाद) में आतंक मचाया. अंधेरे की आड़ में, उन्होंने जानबूझकर हिंदुओं के स्वामित्व वाले पान के खेतों में आग लगा दी. झाउबोना और त्रिमोहिनी बाज़ार में दुकानों को लूट लिया. निर्दोष हिंदुओं पर हिंसक हमले किए. हर राम नवमी पर, एक ही पैटर्न सामने आता है – हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है, उन्हें आतंकित किया जाता है. उन्हें असहाय छोड़ दिया जाता है. यह कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि डर फैलाने की एक सुनियोजित योजना है. मैं तत्काल सहायता के लिए पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल से अपील करता हूं.
First Published :
March 30, 2025, 10:41 IST
बंगाल में हिंदुओं के घरों-दुकानों को फूंक रहे जिहादी, बेबस हुई ममता की पुलिस!