Last Updated:October 06, 2025, 15:08 IST
Schools Closed Tomorrow: कल यानी 07 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा, देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
Schools Closed Tomorrow: कल कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगेनई दिल्ली (Schools Closed Tomorrow). कल, 7 अक्टूबर 2025 को आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि पर महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी. महर्षि वाल्मीकि को आदि कवि (प्रथम कवि) और रामायण के रचयिता के रूप में जाना जाता है. उनके सम्मान में कई राज्य सरकारों ने इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. वहीं, देश के कई राज्यों में मौसम बदलने से भारी बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी भी देखी जा रही है. ऐसे में वहां भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
वाल्मीकि जयंती की छुट्टी पूर्व-निर्धारित सरकारी घोषणा है, जबकि बारिश या प्राकृतिक आपदा के कारण स्कूलों को बंद रखने का निर्णय जिला प्रशासन लेता है. मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी भारी बारिश या बर्फबारी के अलर्ट के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव, भूस्खलन और आवागमन में बाधा आने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन तुरंत स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करता है. स्टूडेंट्स, टीचर्स और अभिभावक अपने स्कूल में छुट्टी का स्टेटस चेक करके ही कल की तैयारी करें.
Valmiki Jayanti 2025: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी कब है?
महर्षि वाल्मीकि जयंती (7 अक्टूबर, 2025, मंगलवार) के अवसर पर कई राज्यों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. आप नीचे डिटेल्स चेक कर सकते हैं-
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा.
ध्यान दें: यह अवकाश आमतौर पर केंद्र सरकार द्वारा Negotiable Instruments Act, 1881 के तहत ‘बैंक अवकाश’ नहीं होता है, लेकिन राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर इन दोनों राज्यों में बंद रहेंगे. अन्य राज्यों में यह छुट्टी स्थानीय या ऐच्छिक (Restricted Holiday) हो सकती है, जिसके लिए आप स्थानीय कैलेंडर चेक कर सकते हैं.
जम्मू में भी कल बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कल, 7 अक्टूबर 2025 को बारिश या बर्फबारी के कारण नीचे बताए गए क्षेत्रों में स्कूल बंद रहेंगे:
जम्मू डिवीजन: मौसम में अचानक आए बदलाव, भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका को ध्यान में रखते हुए जम्मू संभाग की शिक्षा निदेशिका ने तत्काल प्रभाव से 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर 2025 को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. यह फैसला मुख्य रूप से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है.
जिन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहां के छात्रों-अभिभावकों को स्कूल में छुट्टी का अपडेट पता कर लेना चाहिए. इससे टाइम वेस्ट नहीं होगा.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 06, 2025, 15:08 IST

2 weeks ago
