बच्चों के लिए गुड News, खुशी-खुशी करें बप्पा का स्वागत, कल बंद रहेंगे स्कूल

3 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 17:02 IST

School Holiday Tomorrow: देशभर में कल यानी 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में कल धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया जाएगा. जानिए इस अवसर पर कि...और पढ़ें

बच्चों के लिए गुड News, खुशी-खुशी करें बप्पा का स्वागत, कल बंद रहेंगे स्कूलSchool Holiday: कई राज्यों में गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहती है

नई दिल्ली (School Holiday Tomorrow). साल का 8वां महीना अगस्त खत्म होने वाला है. इस महीने की शुरुआत छुट्टियों के साथ हुई थी और यह खत्म भी छुट्टियों के साथ ही हो रहा है. अगस्त में भारी बारिश और रक्षाबंधन, जनमाष्टमी जैसे पर्वों पर कई राज्यों में स्कूल बंद रहे थे. सिर्फ यही नहीं, 15 अगस्त 2025 को सभी राज्यों में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया गया था. अब कल, 27 अगस्त 2025 को देश के कई राज्यों में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा (Ganesh Chaturthi 2025 Date).

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर ज्यादातर स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं. इससे बच्चों को खुशी-खुशी बप्पा का स्वागत करने का मौका मिल जाता है. कल कई राज्यों में गणेश चतुर्थी की छुट्टी है तो कई में बारिश के कारण स्कूल बंद का फरमान आया है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर जगह-जगह पंडाल सजाए जाते हैं, लोग घरों में भी गणेश भगवान की मूर्ति लेकर आते हैं, तरह-तरह के मोदक और अन्य पकवान बनाए जाते हैं. कई जगहों पर डांस और गायन जैसी प्रतियोगिताएं भी होती हैं.

Ganesh Chaturthi School Holiday 2025: गणेश चतुर्थी की छुट्टी कब है?

गणेश चतुर्थी का त्योहार कल यानी 27 अगस्त 2025 (बुधवार) से शुरू होगा. महाराष्ट्र में इसकी धूम देखने लायक होती है. महाराष्ट्र के कई जिलों में पूरे 10 दिन स्कूल बंद रहते हैं. हालांकि कल स्कूलों में सिर्फ गणेश चतुर्थी की ही छुट्टी नहीं है. उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. जम्मू, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भी स्कूलों को बंद रखने का नोटिस आया है.

राज्यस्कूल बंद
महाराष्ट्रपूरे राज्य में स्कूल बंद
गोवाछुट्टी घोषित
कर्नाटकस्कूल हॉलिडे नोटिफिकेशन चेक करके ही तैयारी करें
तेलंगानाछुट्टी घोषित
आंध्र प्रदेशस्कूल से पता कर लें
गुजरातस्कूल से पता कर लें
मध्य प्रदेशस्कूल से छुट्टी की जानकारी लें
केरलअभी तक छुट्टी का कोई ऑफिशियल आदेश नहीं
जम्मू-कश्मीरभारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में स्कूल बंद
राजस्थानभारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेशभारी बारिश और बादल फटने की घटना के चलते कई जिलों में स्कूल बंद
उत्तराखंडभारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद हो सकते हैं
पंजाबभारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद

सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि कल स्कूल बंद होने की जानकारी अपने स्कूल या लोकल अथॉरिटी से कंफर्म कर लें. मौसम में बदलाव होने पर छुट्टी की स्थिति भी बदल सकती है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 26, 2025, 17:02 IST

homecareer

बच्चों के लिए गुड News, खुशी-खुशी करें बप्पा का स्वागत, कल बंद रहेंगे स्कूल

Read Full Article at Source