बड़े-बड़े घर, AC और गाड़ी! हिमाचल प्रदेश में BPL परिवारों की होगी छंटनी

3 days ago
हिमाचल प्रदेश में बीपीएल श्रेणी में सरकार बदलाव करेगी.हिमाचल प्रदेश में बीपीएल श्रेणी में सरकार बदलाव करेगी.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीपीएल परिवारों की छंटनी होंगी और अपात्र परिवार बाहर किए जाएंगे. अप्रैल 2025 से बीपीएल परिवारों की सूची में संशोधन की प्रक्रिया की जाएगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में ये फैसला लिया. सीएम ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया. गौरतलब है कि बीते समय में कई तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें बीपीएल परिवार साधन संपन्न थे और घरों में एसी और गाड़ियां तक मौजूद थी.

सीएम सुखविंदर सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीपीएल सूची में केवल पात्र परिवारों को ही सम्मिलित करना सुनिश्चित किया जाए और इस संबंध में नए मापदंड तैयार किए जाएं. सीएम ने विभाग को निर्देश दिए कि इन मापदंडों को 5 जनवरी, 2025 से पहले तैयार करना सुनिश्चित किया जाए और इसके बाद, इस संबंध में मंत्रिमंडल से स्वीकृति ली जाएगी. नए दिशा-निर्देशों को जनवरी, 2025 में होने वाली ग्रामसभा में आम जनता के साथ साझा किया जाएगा.

इसके लिए ग्रामसभा द्वारा अनुशंसित बीपीएल परिवारों की सूचियों का सत्यापन करने के लिए उप-मंडल स्तर पर उप-मंडलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी की दो सदस्यीय समिति गठित की जाएगी ताकि पूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो.  सीएम ने पात्र बीपीएल परिवारों की पहचान करने के लिए एक मजबूत तंत्र बनाने पर बल दिया ताकि इन परिवारों को लाभ से वंचित न होना पड़े. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बीपीएल परिवारों के चयन के लिए वार्षिक आय में संशोधन पर विचार कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएल परिवारों की अंतिम सूची से संबंधित कोई भी आपत्ति संबंधित उपायुक्त और मंडलायुक्त को प्रस्तुत की जा सकती है, उनके पास इन शिकायतों की समीक्षा और समाधान करने का अधिकार होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन और होम डिलीवरी के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की जाएगी. इस बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजेश शर्मा, निदेशक राघव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि बीते समय में बीपीएल श्रेणी में शामिल लोगों के घरों के बाहर एसी और बड़े घर होने के बाद काफी चर्चाएं हुई थीं. साधन संपन्न लोगों को भी इस श्रेणी में शामिल करने पर सवाल उठे थे.

Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Shimla News Today

FIRST PUBLISHED :

December 31, 2024, 06:53 IST

Read Full Article at Source