दिल्ली में होगी झमाझम बारिश? कड़ाके की ठंड से जमेगा खून, IMD का अलर्ट

2 days ago

Weather Update: पूरे देश में हाड़ कंपाने वाली ठंडी पड़ रही है. पहाड़ों पर भी बर्फबारी और हल्की बारिश हो रही है. यहां से चलने वाली पछुआ हवाएं मैदानी इलाकों को ठंड से जमाने का काम कर रही हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों में एक के बाद एक पश्चिम विक्षोभ बनने वाले हैं. वहीं, मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अगले हफ्ते के शुरुआत में दिल्ली के साथ उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने बताया देश का अधिकांश भाग शीतलहर के चपेट में है. उत्तर भारत का पारा लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान गिरकर 7.6 तक पहुंच गया. नए साल की शुरुआत के बाद से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में भी ठंड ने गलन बढ़ा दी है. आने वाले हफ्ते काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने बताया कि अगले हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है, जिसके बाद तापमान और गिर सकता है. मौसम विभाग ने हरियाणा से लेकर उड़ीसा तक अलग-अलग राज्यों में घने कोहरे के साथ-साथ गलन का येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार-उत्तर प्रदेश का हाल बुरा
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ प्रचंड ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में गलन बढ़ गई है. साथ ही पूरा प्रदेश शीतलहर के चपेट में है. शीतलहर से यूपी बिहार के क्षेत्र भी अछूते नहीं है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्से और मध्य प्रदेश के कुछ भाग का हाल तो और भी बुरा है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरकर तीन से चार डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश बिहार में और भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. गुरुवार को भारत का सबसे मिनिमम टेंपरेचर बिहार के डेहरी ऑन सोन में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से काफी कम है.

धुंध-कोहरा और शीतलहर
मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में धुंध के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग में बताया कि कड़ाके के ठंड के बीच शीतलहर भी महत्वपूर्ण खेल रचने वाली है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे का अलर्ट है. मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश सहित नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में पाला गिरने का अलर्ट जारी किया है. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान और भी गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तो मध्य भारत में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना है.

अगले 24 घंटे का हाल
स्काईमेट वेदर ने अगले 24 घंटों के मौसम का हाल बताया है. वेबसाइट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान मामूली तौर पर बढ़ सकता है.

Tags: Delhi weather, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

January 3, 2025, 06:09 IST

Read Full Article at Source