बांग्‍लादेश बॉर्डर पर BGB के जवानों ने कर दिया बड़ा कांड, मचा बवाल

3 hours ago

Last Updated:August 22, 2025, 13:14 IST

Inia-Bangladesh Border News: भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर पर एक बार फिर से बड़ा कांड हुआ है. सूचना मिलते ही हरकत में आए बीएसएफ के जवानों ने तत्‍काल एक्‍शन लिया और समय रहते किसी भी तरह की अनहोनी को टाल दिया.

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर BGB के जवानों ने कर दिया बड़ा कांड, मचा बवालबांग्‍लादेश बॉर्डर पर पड़ोसी देश के दो जवान भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए. (फाइल फोटो)

Inia-Bangladesh Border News: भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर पर अक्‍सर ही घुसपैठ की घटनाएं सामने आती रहती हैं. तस्‍कर गुट बनाकर अपने मंसूबे को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. सुरक्षाबलों के सतर्क जवानों की वजह से इस साजिश को नाकाम किया जाता है. इस बार बांग्‍लादेश बॉर्डर पर एक चौंकाने वाली घटना हुई है. बॉर्डर गार्ड बांग्‍लादेश (BGB) के दो जवान भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए. उन्‍होंने बॉर्डर क्‍यों क्रॉस किया, फिलहाल इसकी छानबीन चल रही है. बांग्‍लादेश के दोनों जवानों से पूछताछ की जा रही है और उनके मंसूबों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, बांग्‍लादेश बॉर्डर पर एक असामान्य घटना सामने आई है, जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सशस्त्र बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) दो जवानों को त्रिपुरा में अवैध रूप से घुसपैठ करने पर पकड़ लिया. BSF सूत्रों के अनुसार, यह घटना सेपाहिजला ज़िले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कामठाना गांव में दोपहर के समय हुई. पकड़े गए जवान की पहचान मोहम्मद मिराज इस्लाम के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के ब्रह्मनबरिया ज़िले के मदला में तैनात BGB की 60वीं बटालियन का सदस्य है.

सूत्रों ने बताया कि मिराज एक अन्य BGB जवान के साथ सीमा गेट नंबर 136-137 से होते हुए करीब 100 मीटर भारतीय सीमा के भीतर दाखिल हुआ और पास के चाय बागान की ओर बढ़ा. सतर्क BSF जवानों ने हरकत देखते ही कार्रवाई की और मिराज को काबू कर लिया, जबकि उसका साथी वापस बांग्लादेशी इलाके में भागने में सफल रहा. फिलहाल हिरासत में लिए गए जवान से कामठाना BSF कैंप में पूछताछ की जा रही है. BSF के एक अधिकारी ने बताया कि वह हथियारबंद था और उसके इरादों की जांच की जा रही है.

इस बीच, BSF और BGB कमांडेंट स्तर पर फोन पर बातचीत हो चुकी है और शुक्रवार को एक फ्लैग मीटिंग आयोजित होने की संभावना है, ताकि मामले को सुलझाया जा सके. यह घटना संवेदनशील इंडो-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को लेकर नई चिंता खड़ी करती है, जहां अक्सर तस्करी और अवैध आवाजाही की घटनाएं होती रहती हैं. बता दें बॉर्डर के अनप्रोटेक्‍टेड इलाकों के जरिये बांग्‍लादेश की तरफ से अक्‍सर ही गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता रहता है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 22, 2025, 13:14 IST

homenation

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर BGB के जवानों ने कर दिया बड़ा कांड, मचा बवाल

Read Full Article at Source