/
/
/
बांग्लादेश में फिर 3 मंदिरों में तोड़फोड़... शांति का नोबेल तो लिया पर हिंदुओं पर जुल्म कब रोकेंगे यूनुस साहब?
नई दिल्ली: यूनुस सरकार से बांग्लादेश नहीं संभल रहा. बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. न केवल हिंदू मंदिरो को तोड़े जा रहे है, बल्कि हिंदुओं पर अत्याचार भी हो रहे हैं. इसके बाद भी शांति का नोबेल पुरस्कार पाने वाले मोहम्मद यूनुस हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं. शांति नोबेल पुरस्कार पाने वाले युनूस के घर में लगातार हिंदुओं पर जुल्म ढाया जा रहा है. एक बार फिर से बांग्लादेश के चट्टोगाम में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है. बांग्लादेश के चट्टोग्राम में शुक्रवार को नारेबाजी कर रही भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की. इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद से चट्टोग्राम में विरोध प्रदर्शन जारी है.
न्यूज पोर्टल ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ ने अपनी खबर में कहा कि यह हमला बंदरगाह शहर के हरीश चंद्र मुनसेफ लेन में दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ और इस दौरान शांतानेश्वरी मातृ मंदिर, शनि मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया गया. समाचार पोर्टल ने मंदिर अधिकारियों के हवाले से बताया, ‘नारेबाजी कर रहे सैकड़ों लोगों के एक समूह ने मंदिरों पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे शनी मंदिर और अन्य दो मंदिरों के द्वार क्षतिग्रस्त हो गए.’
कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रमुख अब्दुल करीम ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों ने मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि मंदिरों को बहुत कम नुकसान हुआ है.
Tags: Bangladesh, Bangladesh news, World news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 07:03 IST