Last Updated:March 24, 2025, 08:45 IST
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम शिंदे पर गाना बनाने के बाद शिव सैनिकों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की. पुलिस ने 40 शिवसैनिकों पर एफआईआर दर्ज की. शिव सैना क...और पढ़ें

कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई. (File Photo)
हाइलाइट्स
कुणाल कामरा के स्टूडियो में शिव सैनिकों ने तोड़फोड़ की.पुलिस ने 40 शिवसैनिकों पर एफआईआर दर्ज की.शिवसेना की शिकायत में राहुल गांधी का भी नाम शामिल.Kunal Kamra Eknath shinde Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाए गए अपने गाने के बाद महाराष्ट्र में शिव सैनिकों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियमें में रविवार को जमकर तोड़फोड़ की. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने कुणाल की शिकायत पर 40 शिवसैनिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. उधर, शिवसेना की तरफ से दी गई शिकायत में राहुल गांधी का नाम भी शामिल किया गया है. आखिर कुनाल कामरा ने एकनाथ शिंद पर ऐसा क्या कह दिया था, जिसके बाद शिवसैनिक भड़क गए. चलिए हम आपको विस्तार में इसके बारे में बताते हैं.
बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग ‘भोली सी सूरत आंखों में मस्ती दूर खड़ी शर्माएं’ की तर्ज पर कुनाल कामरा ने एक गाना बनाया. इस गाने में कामरा ने गाने में कहा, ‘ठाणे की रिक्शा..चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय! एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए..ठाणे की रिक्शा..चेहरे पर दाढ़ी..आंखों में चश्मा हाय. मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए. जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए…मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए…तीर कमान मिला है इसको बाप…मेरा ये चाहे ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी..आंखों पर चश्मा हाय.
क्रुणाल कामरा ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सोचोना, इनकी यह पॉलिटिक्स है कि परिवार खत्म करना था, किसी का बाप चुरा लिया. मैं मिलूं कल तेंदुलकर के बेटे को लंच पर..आधा खंटा उसके साथ बिताऊ और तेंदुलकर की तारीफ करूं और बोलूं आज से यह मेरा बाप है.. तू ढूंढ़ ले कोई ऑन द वे.
राहुल गांधी का नाम शिकायत में कैसे आया…
इस मामले में शिवसेना के एक पदाधिकारी ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. कुणाल कामरा द्वारा एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ (देशद्रोही) कहे जाने पर शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कामरा की गिरफ्तारी की मांग की. शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, “मेरे पास यह मानने के कारण हैं कि कुणाल कामरा द्वारा किया गया कृत्य पूर्व नियोजित था और आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी और संजय राउत के साथ आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए इसे अंजाम दिया गया था.
First Published :
March 24, 2025, 08:44 IST
बाप छीन लिया…शिंदे पर क्या बोल गए कुणाल कामरा? लपेटे में आए राहुल गांधी