बिजनेस एनालिस्ट की सैलरी कितनी होती है? टॉप कंपनियों में मिलेगी नौकरी

4 days ago

नई दिल्ली (Business Analyst Salary in India 2025). कॉलेज खत्म होते ही सबसे बड़ा सवाल होता है- अब करियर की शुरुआत कहां से करें और किस प्रोफाइल में? इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स के बीच इन दिनों एक जॉब सबसे ज्यादा चर्चा में है- बिजनेस एनालिस्ट. यह रोल न सिर्फ कंपनियों में अहम माना जाता है, बल्कि इसमें शुरुआत से ही अच्छी-खासी सैलरी और ग्रोथ के अवसर भी हैं. लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स के मन में कन्फ्यूजन रहता है कि आखिर बिजनेस एनालिस्ट का काम होता क्या है और इसके लिए कौन-सा कोर्स करें.

बिजनेस एनालिस्ट जॉब आपकी समझ, विश्लेषण करने की क्षमता और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पर टिकी होती है. इसके लिए सिर्फ डिग्री जरूरी नहीं है, बल्कि किसी समस्या को देखकर उसके पीछे छिपे समाधान तक पहुंच पाने का माइंडसेट होना चाहिए. यही वजह है कि कंपनियां इस प्रोफाइल को हाई डिमांड में रखती हैं और शुरुआती पैकेज भी आकर्षक देती हैं. जानिए, डेलॉइट, जेनपैक्ट, टीसीएस, एसेंचर, विप्रो, कॉग्निजेंट, कैपजेमिनी और इनफोसिस में बिजनेस एनालिस्ट फ्रेशर्स को कितनी सैलरी मिलती है.

Who is a Business Analyst: बिजनेस एनालिस्ट क्या करते हैं?

बिजनेस एनालिस्ट कंपनी के बिजनेस और टेक्निकल टीम के बीच पुल का काम करते हैं. ये समझाते हैं कि कंपनी को कहां सुधार चाहिए, फिर डेटा का विश्लेषण करते हैं, उसके बाद कस्टमर और टीम से बातचीत कर समाधान सुझाते हैं. आसान भाषा में कहें तो यह जॉब सिर्फ रिपोर्ट बनाने की नहीं, बल्कि समस्या पहचानने और उसका असरदार समाधान देने की कला है. इसमें ग्रोथ हासिल करने के लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पर फोकस करना जरूरी है.

Courses to Become a Business Analyst: बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें?

एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स या मास्टर्स इन बिजनेस एनालिटिक्स सबसे लोकप्रिय ऑप्शन.

CBAP, ECBA, CAP, Agile Analysis Certification जैसे डिप्लोमा/सर्टिफिकेशन.

Coursera, Udemy, edX जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ‘Business Analysis’ या ‘Data Analysis’ कोर्स.

डेटा साइंस और SQL/Python जैसी टेक्निकल स्किल्स भी काफी मददगार साबित होती हैं.

Business Analyst Fresher Salary in Top Companies: बिजनेस एनालिस्ट को कितनी सैलरी मिलती है?

AmbitionBox और Glassdoor के ताजा डेटा के अनुसार, टॉप टेक कंपनियों में फ्रेशर बिजनेस एनालिस्ट की सैलरी आप नीचे चेक कर सकते हैं-

डेलॉइट: 6-10 लाख रुपये सालाना (औसत ₹7.9 LPA)

जेनपैक्ट: 7-8 लाख रुपये सालाना (बिजनेस एनालिस्ट I)

टीसीएस: 6.9 लाख रुपये सालाना औसत

कैपजेमिनी: 7.3 लाख रुपये सालाना औसत

एसेंचर: 7.4 लाख रुपये सालाना औसत

विप्रो: 5-10.5 लाख रुपये सालाना (औसत ₹7 LPA + बोनस)

कॉग्निजेंट (Cognizant): 6-7 लाख रुपये सालाना औसत

इंफोसिस: 5.5-7 लाख रुपये सालाना औसत

इंडस्ट्री औसत (Glassdoor): ₹5.5-14 LPA, मीडियन ₹9 LPA

किस कंपनी में क्या खास है?

डेलॉइट: ग्लोबल ब्रांड, बेहतरीन लर्निंग और शानदार पैकेज.

जेनपैक्ट: डेटा-ड्रिवन काम, बेंगलुरु और गुरुग्राम में अच्छे अवसर.

टीसीएस और विप्रो: स्टेबिलिटी और लंबी अवधि के लिए सुरक्षित विकल्प.

एसेंचर और कैपजेमिनी: क्लाइंट प्रोजेक्ट्स की विविधता और बेहतरीन ग्रोथ.

इंफोसिस और कॉग्निजेंट: शुरुआती पैकेज थोड़ा कम लेकिन स्किल सीखने के ढेर सारे मौके.

बिजनेस एनालिस्ट स्किल्स

अगर एनालिटिकल थिंकिंग, डेटा हैंडलिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी स्किल्स पर आपकी पकड़ अच्छी अच्छी है तो बिजनेस एनालिस्ट बनना परफेक्ट करियर ऑप्शन हो सकता है. सही कोर्स और सर्टिफिकेशन के साथ आप न सिर्फ फ्रेशर पैकेज में 6-10 लाख रुपये सालाना तक कमा सकते हैं, बल्कि आगे जाकर सीनियर एनालिस्ट या कंसल्टेंट बनकर 20-25 लाख तक सैलरी तक भी पहुंच सकते हैं. बिजनेस एनालिस्ट का रोल सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि करियर की मजबूत शुरुआत भी है.

Read Full Article at Source