बिजनेस के भी किंग हैं कोहली, हर युवा पहनता है उनके ब्रांड के कपड़े

1 month ago

Last Updated:February 24, 2025, 10:49 IST

Virat Kohli Investment : विराट कोहली ने क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है, लेकिन उन्‍होंने बिजनेस की दुनिया में भी कई बड़ी पारियां खेली हैं. आज उनके पास एक दर्जन से ज्‍यादा कंपनियों में बड़ा निवेश है.

बिजनेस के भी किंग हैं कोहली, हर युवा पहनता है उनके ब्रांड के कपड़े

विराट कोहली ने कई बड़ी कंपनियों में निवेश किया है.

हाइलाइट्स

विराट कोहली 13 कंपनियों में हिस्सेदार हैं.कोहली फैशन ब्रांड WROGN के को-फाउंडर हैं.कोहली ने Rage Coffee और One8 में भी निवेश किया है.

नई दिल्‍ली. विराट कोहली, यह नाम अब न तो किसी पहचान का मोहताज रह गया और न ही किसी तारीफ का. बीते रविवार 23 फरवरी को धुर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक जड़कर भारत को जीत दिलाने वाले कोहली क्रिकेट के किंग हैं, ये बात तो सभी को पता है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि वह सफल बिजनेसमैन भी हैं. कोहली एक ऐसी कंपनी के को-फाउंडर हैं, जिस ब्रांड के कपड़े हर युवा पहनना चाहता है. इतना ही नहीं, उन्‍होंने कई और कंपनियों में भी बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदी है.

कोहली की कमाई की बात करें तो वह बीसीसीआई के ‘A+’ कैटेगरी में आते हैं, जहां सालाना फीस के तौर पर 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा हर टेस्‍ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी-20 के लिए 3 लाख रुपये फीस मिलती है. उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी (RCB) फिलहाल 15 करोड़ रुपये सालाना देती है. विज्ञापनों से भी सालाना कमाई 10 करोड़ के आसपास है, जबकि गुरुग्राम में 80 करोड़ तो मुंबई में 34 की प्रॉपर्टी खरीदी है. मुंबई के अलीबाग इलाके में उन्‍होंने हाल में ही 2 प्रॉपर्टी 20 करोड़ रुपये में खरीदी है. इन सभी के अलावा किंग कोहली की करीब 13 कंपनियों में भी बड़ी हिस्‍सेदारी है.

WROGN को कौन नहीं जानता
क्‍या आपको पता है कि विराट कोहली फैशन ब्रांड WROGN के को-फाउंडर हैं. शायद नहीं, तो अब जान लीजिए वे इस कंपनी के मालिकों में शामिल हैं और अब तो यह ब्रांड उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी को भी स्‍पांसर करता है. कोहली ने एक और स्‍टार्टअप ब्‍लू ट्राइब (Blue Tribe) में भी निवेश किया है. यह स्‍टार्टअप एनिमल मीट की जगह प्‍लांट मीट जैसे हेल्‍दी प्रोडक्‍ट बेचता है.

दिल्‍ली का फेमस कॉफी ब्रांड
कोहली ने माच्र, 2022 में दिल्‍ली आधारित कॉफी ब्रांड Rage Coffee में बड़ा निवेश किया. इसके अलावा प्‍यूमा (PUMA) जैसे ग्‍लोबल ब्रांड के साथ मिलकर उन्‍होंने स्‍पोर्ट्स ब्रांड One8 भी शुरू किया और हाल में ही इस ब्रांड से स्‍नीकर लॉन्‍च किया है. कोहली ने One8 Commune नाम से रेस्‍तरां शृंखला भी शुरू की है.

वेलनेस प्रोडक्‍ट जिम के मालिक
कोहली ने वेलनेस प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी Hyperice में भी बड़ा निवेश किया है. इसके अलावा 90 करोड़ रुपये का निवेश कर साल 2015 में Chisel Fitness चेन की शुरुआत की थी. Digit Insurance का नाम तो आपको पता ही होगा. इसमें भी कोहली और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का ने 2.2 करोड़ रुपये का निवेश कर बीमा बाजार में कदम रखा. Go Digit स्‍टार्टअप में भी उन्‍होंने निवेश किया है.

स्‍पोर्ट ब्रांड में बड़ा निवेश
कोहली ने साल 2020 में स्‍पोर्ट ब्रांड Universal Sportsbiz Pvt. Ltd. में 19.3 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा गेमिंग इंडस्‍ट्री से जुड़ी बैंगलोर की स्‍टार्टअप कंपनी Galactus Funware Technology Pvt. Ltd. में भी उन्‍होंने साल 2019 में ही 33.42 लाख रुपये का निवेश किया था. विराट और अनुष्‍का ने दिल्‍ली के आरके पुरम में Nueva Restaurant के नाम से एक रेस्‍तरां भी शुरू किया है.

फुटबॉल टीम भी खरीदी
विराट कोहली ने इंडियन सुपर लीग में हिस्‍सा लेने वाले दिग्‍गज फुटबॉल क्‍लब FC Goa में 12% फ्रेंचाइजी भी खरीदी है. विराट ने साल 2014 में टेक स्‍टार्टअप Sports Convo में निवेश किया, जो फैंस को एक-दूसरे से बातचीत करने का प्‍लेटफॉर्म देता है. विराट ने हाल में ही यूएई के स्‍टार्टअप Team Blue Rising में भी बड़ा निवेश किया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 24, 2025, 10:49 IST

homebusiness

बिजनेस के भी किंग हैं कोहली, हर युवा पहनता है उनके ब्रांड के कपड़े

Read Full Article at Source