बिजली के तारों में अटकी थी पतंग, देखकर ललचाए 2 सगे भाई और गवां बैठे जान

1 month ago

बारां. बारां जिले में पतंगबाजी के शौक ने दो सगे भाइयों की जान ले ली. ये दोनों भाई गांव में पतंग उड़ा रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक पतंग बिजली के तारों में अटकी हुई नजर आई. दोनों भाई उससे लेने के लालच में आ गए. उन्होंने लोहे के सरिये से बिजली के तारों से पतंग उतारने की कोशिश की. बस उनकी यही गलती जान ले बैठी. बिजली के तारों से टच होते ही सरिये में करंट दौड़ गया और दोनों भाई वहीं उससे चिपक कर रह गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार दिल को झकझौर कर रख देने वाला यह हादसा बारां के सदर थाना में स्थित बोरिना गांव में शुक्रवार को हुआ. वहां दो सगे भाई सेवन मोग्या (15) और कपिल मोग्या (14) शुक्रवार को पतंग उड़ा रहे थे. इसी दौरान उनको एक कटी पतंग नजर आई. वह पतंग बिजली के तारों में अटकी हुई थी. इस पर दोनों भाइयों ने उसे उतारने की जुगत भिड़ाई. वे पतंग उतारने के लिए लोहे का एक सरिया लेकर आए.

सरिये में करंट दौड़ते ही दोनों भाई उससे चिपक गए
उन्होंने सरिये की मदद से पतंग को तारों से निकालने की कोशिश की. बिजली के तारों के टच होते ही सरिये में करंट दौड़ गया. यह सरिया दोनों भाइयों पकड़ रखा था. सरिये में करंट दौड़ते ही दोनों भाई उससे चिपक गए और उनकी तड़प-तड़प कर वहीं पर मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों और गांव में हड़कंप मच गया. वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पूरे गांव में पसर गया मातम
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी. इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को वहां से जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र शेखावत भी वहां पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल मुआयना किया. दो सगे भाइयों की एक साथ मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं.

Tags: Big accident, Big news, Crime News, Shocking news

FIRST PUBLISHED :

December 28, 2024, 07:12 IST

Read Full Article at Source