Last Updated:March 29, 2025, 17:32 IST
Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड में संशोधन को लेकर व्यापक विचार विमर्श के बाद सरकार अब इस मसले पर बिल पेश करने की तैयारी कर रही है. उधर, इसपर जारी बयानबाजी का दौर थम नहीं रहा है.

वक्फ संशोधन विधेयक पर किरेन रिजिजू ने विरोधियों को दो टूक जवाब दिया है.
नई दिल्ली. वक्फ बोर्ड से जुड़े कानून में संशोधन के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से ही देश की राजनीति दो धड़ों में बंट गई है. सरकार इसमें संशोधन कर इसे मॉडर्न एज के अनुसार बनाना चाहती है, तो दूसरी तरफ एक पक्ष ऐसा भी है जो दशकों पुराने प्रावधान को जस की तस बनाए रखने का पक्षधर है. यही वजह है कि इसपर व्यापक विचार विमर्श किया गया. सभी स्टेकहोल्डर से बात की गई और अब इसे संसद में पेश करने की तैयारी है. वहीं, इसको लेकर राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है. एआईएमआईएम के सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस मसले पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मुखालफत करने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया है. साथ ही कहा कि बिना मतलब के झूठ फैलाना गलत बात है. संसद में जब बिल को पेश किया जाएगा, तब देखिएगा कि इसमें क्या प्रावधान है.
वक्फ संशोधन विधेयक के मसौदे को लेकर कयासबाजी का दौर लगातार जारी है. हर तरफ से तकरीबन हर दिन कुछ न कुछ बयान सामने आ रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. रिजिजू ने कहा, ‘वक्फ बिल कब आएगा हम बताएंगे और हम इसको लेकर तैयार हैं. बिना मतलब के माइक बजा-बजा कर कॉलोनी-कॉलोनी में झूठी बातें फैलाना गलत है. हमारा देश कानून और संविधान से चलता है. ऐसे में क्या किसी की मस्जिद, जमीन या कब्रिस्तान छीना जा सकता है क्या? मैं जब सदन में बिल रखूंगा तब मेरी बातों को ध्यान से सुनिएगा.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 29, 2025, 17:31 IST