बिहार के इस जिले में है अद्भुत 11 मुखी हनुमान मंदिर, कथा और मान्यताएं जानिये

1 week ago

Last Updated:April 12, 2025, 11:37 IST

Sasaram 11 Mukhi Hanuman Mandir: बिहार में एकमात्र 11 मुखी रुद्र अवतार हनुमान जी की प्रतिमा रोहतास जिले में अवस्थित है. हनुमान जी ने कालकार मुख राक्षस का वध करने के लिए 11 मुखी रुद्रावतार लिया था. उत्तराखंड और ...और पढ़ें

बिहार के इस जिले में है अद्भुत 11 मुखी हनुमान मंदिर, कथा और मान्यताएं जानिये

बिहार में सिर्फ सासाराम में अवस्थित है 11 मुखी रुद्रावतार हनुमान जी की प्रतिमा

हाइलाइट्स

बिहार के सासाराम में अद्भुत 11 मुखी हनुमान मंदिर स्थित है.इस अवतार में हनुमान जी ने कालकार मुख राक्षस का वध किया था.सासाराम के मंदिर में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना होती है.

सासाराम. आज हम बिहार के एक ऐसे हनुमान मंदिर के बारे में बताएंगे जहां 11 मुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है. यह काफी पुराना मंदिर है और इस देवस्थान की बहुत सिद्धि और प्रसिद्धि है. दरअसल, देश में चार या पांच जगह पर ही 11 मुखी हनुमान जी अवस्थित हैं. वहीं, पूरे बिहार झारखंड में संभवत: एकमात्र 11 मुखी हनुमान मंदिर सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर अवस्थित है.
बताया जाता है कि देहरादून के जामुनवाला, राजस्थान के भीलवाड़ा, मध्य प्रदेश के कावेरी तथा उज्जैन में 11 मुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है. इसके अतिरिक्त बिहार में सासाराम में आपको यह प्रतिमा देखने को मिलेगी. बता दें कि ऐसी कथा है कि कालकार मुख नामक राक्षस का वध करने के लिए ही हनुमान जी ने 11 मुखी रुद्रावतार लिया था.

कौन-कौन से हैं मुख? 
इस रुद्र अवतार में हनुमान जी ने बराह, नरसिंह, गरुड, हयग्रीव, हनुमान, श्री राम, शिव, अग्नि देव, नागदेव, गणेश भगवान तथा एक अन्य ज्ञान मुख को धारण किए हैं. ऐसी मान्यता है कि 11 मुखी हनुमान जी का दर्शन करने से मनुष्य के तमाम पाप नष्ट हो जाते हैं. धन धान्य की वृद्धि होती है एवं लोगों में संस्कार बढ़ते हैं. शत्रुओं का नाश होता है. साथ ही भक्तों की ख्याति भी समाज में प्रतिस्थापित होती है.

बिहार में सिर्फ सासाराम में अवस्थित है 11 मुखी रुद्रावतार हनुमान जी की प्रतिमा

जानिये क्या है मान्यता
सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर स्थित रुद्र अवतार ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. बता दें कि सासाराम में काली स्थान के केंद्र में यह रुद्र अवतार हनुमान जी की प्रतिमा अवस्थित है. ऐसी मान्यता है कि जब देवी बंगाल से चली तो मुंडेश्वरी, ताराचंडी तथा सासाराम के काली स्थान में विराजमान हुईं. साथ ही रक्षक के रूप में हनुमान जी भी अपने 11 मुख के साथ यहां अवस्थित हुए.

Location :

Sasaram,Rohtas,Bihar

First Published :

April 12, 2025, 11:37 IST

homebihar

बिहार के इस जिले में है अद्भुत 11 मुखी हनुमान मंदिर, कथा और मान्यताएं जानिये

Read Full Article at Source