बीजेपी क्‍यों ले आई संव‍िधान बदलने वाला मुद्दा, खरगे का अलग ही दावा

1 day ago

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने न्यूज18 इंडिया के खास कार्यक्रम ‘डायमंड स्टेट्स समिट’ में रविवार रात मुस्लिम आरक्षण को लेकर एक बयान दिया. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया. यह बयान उस आरक्षण नीति को लेकर है, जिसे कर्नाटक सरकार लागू करने जा रही है. इस नीति को कोर्ट में चुनौती दिए जाने की संभावना है. डीके शिवकुमार ने मुस्लिम आरक्षण पर पूछे गए सवाल पर कहा कि… देखते हैं, इंतजार करते हैं. कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, हमने कुछ शुरू किया है. मुझे पता है कि सब कोर्ट जाएंगे. हमें एक अच्छे दिन का इंतजार करना होगा, वह दिन आएगा. बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदल रहा है, और ऐसे फैसले हैं जो संविधान को बदल देते हैं. इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. बीजेपी ने डीके शिवकुमार के इस बयान को कांग्रेस की मंशा का सबूत बताया और कहा कि कांग्रेस संविधान को बदलकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. बीजेपी नेताओं ने इसे गैरकानूनी और संविधान के खिलाफ बताया. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हमेशा से राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज कर तुष्टिकरण की राह पर चली है. इस बीच कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किरण रिजीजू को सदन को कथित रूप से मिसालीड करने के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

इस बीच मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने कहा, हमारे किसी भी नेता या मिनिस्टर ने संविधान को बदलने की बात नहीं की है. बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी के बनाए हुए संविधान की बात केवल BJP-RSS के नेताओं ने बार-बार की है. अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए आज भाजपा ने एक षड्यंत्र के तहत संसद रोकी, ताकि न्यायपालिका में जो भ्रष्टाचार सामने आया है उसपर संसद में बहस न हो सके.

बकवास कर रहे हैं... डीके श‍िवकुमार ने दी अपने बयान पर सफाई

अपने बयान पर डीके श‍िवकुमार ने सफाई दी. उन्‍होंने कहा- मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता…इस मामले में पहले से ही कोई लुका-छिपी नहीं है. मैंने विधानसभा में या बाहर कुछ नहीं कहा. बस मैंने कुछ कॉन्क्लेव पर टिप्पणी की है कि हमने कोटा फैसले पर जो भी मुद्दे उठाए हैं. किसी भी फैसले के आने के बाद संवैधानिक संशोधन हुए हैं. वे इसे तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश करते हैं वे जो चाहें कर सकते हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे बकवास कर रहे हैं. मैं अपने कानूनी विशेषज्ञों से भी बात कर रहा हूं.

खरगे ने अपने नेता का क‍िया बचाव, कहा- संव‍िधान बदलने की बात नहीं कही गई

मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने कहा, हमारे किसी भी नेता या मिनिस्टर ने संविधान को बदलने की बात नहीं की है. बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी के बनाए हुए संविधान की बात केवल BJP-RSS के नेताओं ने बार-बार की है. अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए आज भाजपा ने एक षड्यंत्र के तहत संसद रोकी, ताकि न्यायपालिका में जो भ्रष्टाचार सामने आया है उसपर संसद में बहस न हो सके.

मुस्‍ल‍िम आरक्षण: झूठ पेश करके हंगामा कर रही सरकार- राजीव शुक्‍ला

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, डी. के. शिवकुमार के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है… उन्होंने कहा था कि यह संशोधन पिछड़ों के लिए है… यहां झूठ पेश करके सरकार ने हंगामा किया है… कांग्रेस नहीं भाजपा संविधान बदलना चाहती है.

कांग्रेस भी आक्रामक, संसदीय कार्यमंत्री क‍िरण रिज‍िजू के ख‍िलाफ विशेषाध‍िकार हनन का नोट‍िस द‍िया

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किरण रिजीजू को सदन को कथित रूप से मिसालीड करने के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. रिजीजू ने ही सदन में कहा था क‍ि डीके श‍िवकुमार ने संव‍िधान बदलने की बात कही थी. जयराम रमेश ने कहा, क‍िरण रिज‍िजू ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश क‍िया.

डीके श‍िवकुमार को बर्खास्‍त करना चाह‍िए: चालवडी नारायणस्वामी

कर्नाटक में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता चालवडी नारायणस्वामी ने कहा, डीके शिवकुमार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वे नहीं देते हैं तो सीएम सिद्धारमैया, जो हमेशा संवैधानिक नैतिकता और बाबासाहेब अंबेडकर की बात करते हैं, उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और डीके शिवकुमार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए…

धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे- जेपी नड्डा

राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा, कर्नाटक विधानसभा में ठेकेदारों को ठेके देने के लिए 4% आरक्षण (अल्पसंख्यकों को) देने का प्रस्ताव पारित किया गया है. सरदार पटेल और अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. तेलंगाना विधानसभा में सबसे पहले उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीनकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया… डीके शिवकुमार ने फिर कहा है कि संविधान कांग्रेस ने दिया है और संविधान बदलने का काम भी कांग्रेस ही करेगी. कोई पश्चाताप नहीं है…

डीके श‍िवकुमार के बयान से हैरान नहीं, बीजेपी नेता ने ऐसा क्‍यों कहा

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, मैं उनके बयान से हैरान नहीं हूं, क्योंकि कांग्रेस ने कभी संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया… अब डीके शिवकुमार के मुंह से सच्चाई सामने आ गई है… उन्हें पिछड़े वर्गों की चिंता नहीं है। उन्हें केवल मुस्लिम समुदाय की चिंता है… जब तक देश में भाजपा है, हम कांग्रेस को आरक्षण को छूने नहीं देंगे…

मुस्लिम आरक्षण विवाद में ओवैसी की एंट्री, बोले- बिहार में भी मिल रहा मुस्लिम आरक्षण

भाजपा से पूछिए कि क्या बिहार में नहीं मिल रहा मुसलमानों को रिजर्वेशन बैकवर्ड क्लास के आधार पर? वहां ख़त्म करके दिखाए. ये टीडीपी के साथ पावर में हैं आंध्र प्रदेश में. वहां कर के दिखाए. हर चीज इनको मुसलमानों में खतरा नजर आता है. अगर 18 करोड़ की आबादी बैकवर्ड रहेगा तो विकसित भारत कैसे बनेगा?

मुस्लिम आरक्षण: जेपी नड्डा ने कहा- नेता प्रतिपक्ष ने सदन में झूठ बोला

मुस्लिम आरक्षण का मसला गरमा गया है. राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि लीडर का अपोजिशन मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में सरासर झूठ कहा है. कर्नाटक में ठेकेदारी में मुस्लिमों को चार फीसदी रिजर्वेशन दिया जा रहा है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कोई माफी नहीं मांगी है. कांग्रेस पार्टी उसके लिए जिम्मेदार है.

प्रह्लाद जोशी ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना- बोले संविधान के साथ गलत व्यवहार स्वीकार नहीं

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर संविधान के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस संविधान में बदलाव करके मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. जोशी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है और यह संविधान के नियमों का उल्लंघन करता है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का इस तरह अच्छे दिन बताना संविधान का मजाक उड़ाने जैसा है. जोशी का मानना है कि कांग्रेस संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

डीके शिवकुमार के साथ खड़ी हुईं प्रियंका गांधी, बोलीं- सदन नहीं चलना देना चाहती भाजपा

इस मामले में कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी, डीके शिवकुमार के साथ खड़ा दिख रही हैं. इस पूरे विवाद पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने मन बना लिया है कि वह सदन को नहीं चलने देगी. बीते कई दिनों से वे बार-बार बहाना कर रहे हैं. वे सदन नहीं चलने दे रहे हैं.

मीडिया नहीं, मुझे भाजपा मिसकोट कर रही- डीके शिवकुमार

इस पूरे विवाद पर डीके शिवकुमार ने कहा कि मीडिया मिसकोट नहीं कर रहा. वह भाजपा है जो मिसकोट कर रही है. वे राजनीतिक लोग हैं. वे देश को भ्रमित करना चाहते हैं. वे फेक न्यूज फैलाने के लिए चर्चित हैं… मैं इस मामले को यहीं नहीं छोड़ूंगा. इसी बयान में बीजेपी के सांसद संबित पात्रा के बयान पर कहा कि अगर वे गांधी परिवार का नाम नहीं लेते हैं तो उनको नींद नहीं आएगी. मुझे इसको लेकर निश्चिततौर पर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी.

डीके शिवकुमार की सफाई- नड्डा से अधिक संवेदनशील-सीनियर पॉलिटिशियन

dk shivakumar: मैं जेपी नड्डा से ज्यादा संवेदनशील सीनियर पॉलिटिशियन हूं. मेरे पास बेसिक कॉमनसेंस है. मैं कहा कि कभी-कभार फैसले के बाद बदलाव हुए हैं. हमने यह नहीं कहा कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं. हम जानते हैं कि संविधान क्या है… मैंने कहा कि कई बार ऐसे फैसले आए जब संविधान में बदलाव किया गया. मैं इस पर विशेषाधिकार हनन का मसला बनाऊंगा.

dk shivakumar over muslim reservation: डीके शिवकुमार के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- भेड़िये का चेहरा सामने आ गया

dk shivakumar over muslim reservation: मुस्लिम आरक्षण को लेकर कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार के बयान पर मचे बवाल के बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भेड़िये का असली चेहरा सामने आ गया है. ये देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं. इनका दोहरा चरित्र सामने आ गया है. ये सत्ता में आएंगे तो मुस्लिम परस्त राष्ट्र बनाना चाहेंगे.

कांग्रेस बताए कि वह संविधान क्यों बदलना चाहती है- किरेन रिजिजू

राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें सदन और भारत की जनता को बताना चाहिए कि कांग्रेस भारत के संविधान को क्यों बदलना चाहती है. कांग्रेस के बड़े नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम खुलेआम कह रहे हैं कि समय आने पर संविधान भी बदला जाता है. वह मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलना चाहते हैं.

कांग्रेस एक हिस्ट्रीशीटर पार्टी- मुख्तार अब्बास नकवी

कांग्रेस पार्टी कॉन्स्टिट्यूशन पर अटैक करने की एक हिस्ट्रीशीटर पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने संविधान के साथ हर वक्त बड़ी बेदर्दी से आक्रमण किया है. जो बात उनके दिल में थी अब जुबान पर आ गई है. कम्युनल वोट के नाम पर वह कांस्टीट्यूशनल कपट करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी और डिप्टी सीएम का यह बयान यह सबूत है. हमेशा यह आधारहीन पॉलिटिक्स करती रही है, लेकिन इसने दिल से संविधान का कभी भी सम्मान नहीं किया.

अंबेडकर विरोधी और एससी/एसटी/ओबीसी समुदायों के खिलाफ है कांग्रेस- शहजाद पूनावाला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब सच सामने आ गया है. कांग्रेस ने मान लिया कि वह मुसलमानों को गैरकानूनी आरक्षण देने के लिए संविधान बदलना चाहती है. डीके शिवकुमार का बयान इस बात का सबूत है कि कांग्रेस संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा है. यह पार्टी आरक्षण विरोधी, अंबेडकर विरोधी और एससी/एसटी/ओबीसी समुदायों के खिलाफ है. पूनावाला ने कांग्रेस को संविधान और समाज के लिए खतरा बताया.

dk shivakumar over muslim reservation: ठेकों में मुस्लिम समुदाय को 4 फीसदी आरक्षण देती है कर्नाटक सरकार

dk shivakumar over muslim reservation: जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक की सरकार सरकारी ठेकों में चार फीसदी का आरक्षण देती है. वहां के डिप्टी सीएम ने खुद न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम में यह बात कही है.

dk shivakumar over muslim reservation: अमित मालवीय- कहां हैं राहुल गांधी, जो खुद को संविधान का रक्षक बताते हैं

dk shivakumar over muslim reservation: बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार ने खुलेआम ऐलान किया कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करेगी. अब राहुल गांधी कहां हैं, जो खुद को संविधान का रक्षक बताते हैं? कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को देश से ऊपर रखा. उन्होंने धर्म के आधार पर देश का विभाजन करवाया और उसके बाद भी मुसलमानों को यहां रोका. इससे बड़ा धोखा नहीं हो सकता. कांग्रेस हिंदुओं के साथ कभी न्याय नहीं करेगी.”

dk shivakumar over muslim reservation: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- कोई नहीं बदल सकता बाबा साहेब का संविधान

dk shivakumar over muslim reservation: राज्यसभा में हंगामे के बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कोई नहीं बदल सकता बाबा साहेब का संविधान. हम भारत जोड़ने का काम करते हैं. भारत को तोड़ने वाले हमें न बताएं.

Read Full Article at Source