बीटेक के 5 सबसे ज्यादा कमाई वाले कोर्स, करोड़ों में मिल सकती है सैलरी

4 hours ago

नई दिल्ली (BTech Courses, High Paying Jobs). जेईई की तैयारी कर रहा हर स्टूडेंट आईआईटी में एडमिशन लेने का सपना देखता है. देश के टॉप आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड में भी टॉप रैंक होना जरूरी है. कई बीटेक कोर्स की डिग्री लेकर करोड़ों की जॉब हासिल कर सकते हैं. हालांकि आपकी रैंक के साथ ही यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपने किस इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है.

Top BTech Courses: सबसे ज्यादा कमाई वाले बीटेक कोर्स

बीटेक सबसे ज्यादा डिमांड वाले कोर्सेस में से एक है. ज्यादातर बीटेक कोर्स करके हाई पैकेज वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं (High Paying Jobs). जानिए बीटेक कोर्स की 5 सबसे ज्यादा पैकेज वाली ब्रांचेस-

1- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering – CSE)
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बीटेक का सबसे लोकप्रिय और हाई डिमांड वाला कोर्स है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी जैसे टॉपिक्स शामिल हैं. टेक इंडस्ट्री की तेजी से बढ़ती डिमांड और ग्लोबल अवसर के चलते इसमें नौकरी के ऑप्शन बढ़ रहे हैं.

औसत सैलरी: फ्रेशर्स के लिए 8-10 लाख रुपये सालाना; अनुभव के साथ 20 लाख रुपये तक. टॉप IITs से पासआउट स्टूडेंट्स को 1-4 करोड़ रुपये तक के पैकेज मिले हैं.

करियर ऑप्शंस: सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट, AI/ML इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट.

यह भी पढ़ें- AI और डेटा साइंस ने बदल दिया BTech का खेल, फीकी हो गई चमक

2- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering – ECE)
इसमें 5G, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), सिग्नल प्रोसेसिंग और VLSI जैसे टॉपिक्स की पढ़ाई होती है. आप इनमें से किसी में भी आगे स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं. आप चाहें तो इन टॉपिक्स से जुड़े शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं. 5G और IoT जैसे उभरते क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की डिमांड बढ़ रही है.

औसत सैलरी: फ्रेशर्स के लिए 4-8 लाख रुपये सालाना; अनुभव के साथ 15-25 लाख रुपये तक. IITs में 50 लाख तक का पैकेज आसानी से मिल सकता है.

करियर ऑप्शंस: टेलीकॉम इंजीनियर, VLSI डिजाइनर, IoT एक्सपर्ट.

3- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सिलेबस में पावर सिस्टम, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटोमेशन जैसे विषय शामिल हैं. बीते कुछ सालों में रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी में अवसर बढ़े हैं. इस क्षेत्र में नौकरी के बेहतरीन अवसरों के चलते यह हाई डिमांड में है. अब स्टूडेंट्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को काफी प्राथमिकता दे रहे हैं.

औसत सैलरी: फ्रेशर्स के लिए 4-7 लाख रुपये प्रति वर्ष; अनुभव के साथ 15-30 लाख रुपये तक. IITs से 50 लाख तक के पैकेज.

करियर ऑप्शंस: पावर इंजीनियर, कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर, रिन्यूएबल एनर्जी विशेषज्ञ।एक्सपर्ट.

यह भी पढ़ें- टॉप बीटेक कोर्स, नौकरी की नहीं होगी टेंशन, सैलरी भी मिलेगी जबरदस्त

4- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिलेबस में मशीन डिजाइन, रोबोटिक्स, ऑटोमोटिव और थर्मल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों पर फोकस किया जाता है. ऑटोमोटिव और रोबोटिक्स इंडस्ट्री में एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ रही है. ऐसे में आप इसमें बीटेक करके करियर को नई दिशा दे सकते हैं. बीटेक कोर्स चुनते समय यह एक सेफ ऑप्शन माना जाता है.

औसत सैलरी: फ्रेशर्स के लिए 3.5-6 लाख रुपये प्रति वर्ष; अनुभव के साथ 10-20 लाख रुपये तक. IITs से 10-20 लाख के पैकेज आम.

करियर ऑप्शंस: ऑटोमोटिव इंजीनियर, रोबोटिक्स इंजीनियर, प्रोडक्शन मैनेजर.

5- न्यूक्लियर इंजीनियरिंग (Nuclear Engineering)
न्यूक्लियर इंजीनियरिंग न्यूक्लियर पावर, सब-एटॉमिक फिजिक्स और रेडिएशन टेक्नोलॉजी पर आधारित कोर्स है. न्यूक्लियर एनर्जी और रिसर्च में एक्सपर्टीज के साथ इसमें हाई सैलरी मिल सकती है. आप चाहें तो बीटेक की डिग्री लेने के बाद इसी में एमटेक कर सकते हैं या बीटेक के साथ किसी शॉर्ट टर्म कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं.

औसत सैलरी: फ्रेशर्स के लिए 5-10 लाख रुपये प्रति वर्ष; अनुभव के साथ 20-40 लाख रुपये तक.

करियर ऑप्शंस: न्यूक्लियर पावर प्लांट इंजीनियर, रिसर्च साइंटिस्ट, सेफ्टी एनालिस्ट.

काम की बात
संस्थान का महत्व: IITs, NITs और BITS जैसे टॉप संस्थानों से बीटेक कोर्स करने पर सैलरी पैकेज में काफी अंतर आता है. उदाहरण के लिए, IIT मद्रास के CSE स्टूडेंट को 4.3 करोड़ का पैकेज मिला था.

रुचि और स्किल्स: बीटेक कोर्स चुनते समय अपनी रुचि और टेक्निकल स्किल्स (जैसे कोडिंग, डेटा एनालिसिस) को ध्यान में रखें.

एक्सट्रा स्किल्स: इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट्स और सर्टिफिकेशंस (जैसे AWS, Ethical Hacking) सैलरी पैकेज बढ़ाने में मदद करते हैं.

Read Full Article at Source