Last Updated:September 13, 2025, 15:27 IST
Career Tips, Engineering Courses Without BTech: कई स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें 4 सालों का बीटेक कोर्स बोझिल लगता है. ऐसे स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग के दूसरे कोर्सेस एक्सप्लोर कर सकते हैं.

नई दिल्ली (Career Tips, Engineering Courses Without BTech). हर साल लाखों स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बीटेक कोर्स में एडमिशन की तैयारी करते हैं. इंजीनियरिंग की फील्ड में नौकरी की भरमार है और सैलरी भी जबरदस्त मिलती है. लेकिन हर किसी के लिए बीटेक में एडमिशन ले पाना मुमकिन नहीं होता है. कई बार जेईई परीक्षा में मनमुताबिक मार्क्स नहीं मिलते, कभी हाई फीस आड़े आ जाती है तो कभी कोई अन्य वजह. ऐसे में कई स्टूडेंट्स निराश होकर मान लेते हैं कि इंजीनियरिंग का सपना अब पूरा नहीं हो पाएगा.
टेक्नोलॉजी और साइंस के क्षेत्र में इंजीनियरिंग से जुड़े ऐसे कई कोर्स हैं, जो बीटेक जैसे शानदार करियर ऑप्शन उपलब्ध करवा सकते हैं. ये कोर्स न केवल कम समय और कम खर्च में पूरे हो जाते हैं, बल्कि इनमें प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड ट्रेनिंग पर भी खास ध्यान दिया जाता है. अगर आप BTech नहीं कर पा रहे हैं तो इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स, बीएससी इन टेक्निकल सब्जेक्ट्स और स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इनसे सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल जाएगी.
BTech Alternative Courses: बीटेक कोर्स के 5 विकल्प
कई संस्थानों में बीटेक कोर्स की फीस अन्य इंजीनियरिंग कोर्सेस की तुलना में ज्यादा होती है. अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इन 5 कोर्स में एडमिशन लेकर अपना करियर संवार सकते हैं.
1. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग उन स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो टेक्निकल फील्ड में जल्द से जल्द कदम रखना चाहते हैं. यह कोर्स 3 साल का होता है और 10वीं या 12वीं के बाद किया जा सकता है. इसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषयों में विशेषज्ञता हासिल की जा सकती है. डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद सीधे नौकरी भी मिल सकती है और चाहें तो बाद में B.Tech के लिए लेटरल एंट्री भी ली जा सकती है.
2. बीएससी इन कंप्यूटर साइंस / आईटी
अगर आपकी रुचि कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में है तो बीएससी इन कंप्यूटर साइंस या बीएससी इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शानदार विकल्प हैं. इन दोनों ही बीएससी कोर्सेस की ड्यूरेशन 3 साल है. बीएससी इन कंप्यूटर साइंस और बीएससी इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट और नेटवर्किंग की पढ़ाई होती है. इस कोर्स के बाद आईटी सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर और स्टार्टअप्स में अच्छी नौकरी के अवसर मिलते हैं.
3. बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स
बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है, जिनकी रुचि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, सर्किट और कम्युनिकेशन सिस्टम्स में है. बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स भी 3 साल की ड्यूरेशन का है. इस कोर्स में थ्योरेटिकल नॉलेज के साथ ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी फोकस किया जाता है. बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री या सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद स्टूडेंट्स टेलीकॉम, हार्डवेयर इंडस्ट्री और डिफेंस सेक्टर में शानदार करियर बना सकते हैं.
4. डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
जो स्टूडेंट्स डिजाइनिंग, प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन में रुचि रखते हैं, उनके लिए डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर एक अच्छा विकल्प है. यह 3 साल का कोर्स है. इसमें खास तौर पर बिल्डिंग डिजाइन, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और मटीरियल साइंस जैसे विषयों की पढ़ाई करवाई जाती है. डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर कोर्स करने के बाद आर्किटेक्चर फर्म, रियल एस्टेट कंपनियों और सरकारी विभागों में नौकरी के अवसर मिलते हैं. कुछ सालों का अनुभव लेने के बाद आप अपना काम भी शुरू कर सकते हैं.
5. बीएससी इन एनवायरमेंटल साइंस
आज के समय में पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल डेवलपमेंट की अहमियत बढ़ती जा रही है. युवा इन दोनों ही मुद्दों को लेकर बहुत सजग है. कोई भी अपनी या आने वाली पीढ़ी की हेल्थ खराब नहीं करना चाहता है. B.Sc. in Environmental Science एक ऐसा कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट्स प्रदूषण नियंत्रण, वेस्ट मैनेजमेंट और इकोलॉजी से जुड़े विषयों की पढ़ाई करते हैं. इस सेक्टर में सरकारी एजेंसियों, एनजीओ और प्राइवेट कंपनियों में करियर बनाया जा सकता है.
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 13, 2025, 15:27 IST