Last Updated:July 29, 2025, 07:24 IST
Aashka Goradia Success Story : पहले एक्टिंग के लिए संघर्ष और जब कई सफलताएं पाने के बाद करियर बुलंदी पर हो, तो अचानक टीवी इंडस्ट्री छोड़कर बिजनेस शुरू करने का जज्बा हर किसी में नहीं होता. लेकिन, आश्का गोराडिया ने न सिर्फ अपना पैशन फॉलो किया, बल्कि आज एक सफल कंपनी भी चला रही हैं.

आश्का गोराडिया (Aashka Goradia) का नाम एक समय घर-घर जाना जाता था. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक रोल किए. इसकी शुरुआत तो साल 2002 में 'अचानक 37 साल बाद' सीरियल से हुई, लेकिन असली पहचान कुसुम, क्योंकि सास भी कभी बहु थी, सिंदूर तेरे नाम का जैसे टीवी सीरियल से मिली. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 6, झलक दिखलाजा 4, नच बलिए 8 और खतरों के खिलाड़ी 4 जैसे रियलिटी टीवी शो में भी अपनी छाप छोड़ी.

टीवी और रियलिटी शो में जब गोराडिया का करियर अपनी बुलंदी पर था, तब उन्होंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला करके सभी को चौंका दिया. इस तरह, करीब 19 साल टीवी इंडस्ट्री में बिताने के बाद आश्का ने साल 2021 में टीवी को अलविदा कहकर इंटरप्रेन्योरशिप शुरू की. उन्होंने ठान लिया था कि अब बिजनेस में ही हाथ आजमाना है.

आश्का टीवी स्क्रीन पर सालों तक रहीं, जहां मेकअप का काफी अहम रोल होता है. लिहाजा उन्होंने इसी फील्ड से जुड़े बिजनेस को शुरू करने का मन बनाया. इसी शुरुआत टीवी छोड़ने से पहले ही हो चुकी थी और उन्होंने साल 2018 में ही प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी के साथ मिलकर कॉस्मेटिक ब्रांड की नींव रख दी थी. जब यह बिजनेस बड़ा होने लगा तो उन्होंने टीवी छोड़कर पूरी तरह इसमें ही हाथ आजमाने की ठानी.

उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत 50 लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ किया था. धीरे-धीरे उनका ब्रांड रीनी (Renee) जोर पकड़ने लगा और ऑनलाइन सेल बढ़ने लगी. महज 2 साल के भीतर ही कंपनी का रेवेन्यू 100 करोड़ रुपये को भी पार कर गया. साल 2024 में कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनके ब्रांड का वैल्यूएशन 1,200 से 1,400 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस दौरान कई फंडिंग भी मिली.

गोराडिया को फाइनेंस की जानकारी पहले से ही थी. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि टीवी में काम करते समय पैसे आने पर उन्होंने शौक पूरे करने के बजाय मुंबई में अपना घर खरीदने पर ध्यान दिया. आश्का कहती हैं कि उन्होंने महज 23 साल की उम्र में ही अपना घर मुंबई में खरीद लिया था. फिलहाल वह अपने पति और बच्चे के साथ गोवा में रहती हैं.

आश्का का कॉस्मेटिक ब्रांड तो बढ़ा ही, लेकिन उन्होंने अपनी कमाई के और भी जरिये बनाए हैं. सोशल मीडिया के जरिये भी उन्हें हर साल करोड़ों रुपये की कमाई होती है. इसके अलावा वह अपने पति के साथ गोवा में एक योगा स्टूडियो भी चलाती हैं. आज उनकी नेट वर्थ करीब 1,500 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के 369 करोड़ की नेट वर्थ से करीब 4 गुना ज्यादा दिख रहा है.

टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला आश्का के लिए सिर्फ बिजनेस या पैसे कमाने के लिए ही नहीं था, बल्कि यहां से उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई. साल 2019 में वह मुंबई छोड़ अपने पति ब्रेंट के साथ गोवा में शिफ्ट हो गईं. ब्रेंट एक अमेरिकन योगा प्रशिक्षक हैं. यही वजह है कि उन्होंने पति के साथ मिलकर गोवा में एक योगा स्टूडियो शुरू किया. साल 2023 में उन्हें एक बेटा भी हुआ और गोराडिया की फैमिली गोवा में एन्जॉय कर रही है.