Last Updated:August 12, 2025, 08:55 IST
West Champaran News: बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक अज्ञात शव को कर्मचारियों ने सीढ़ियों पर घसीटा है. यह शर्मनाक घटना सोशल मीडिया में वायरल हो...और पढ़ें

बेतिया. पश्चिमी चंपारण के बेतिया में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में एक अज्ञात शव को कर्मचारियों ने सीढ़ियों पर घसीटा है. बताया जाता है कि यह शव बेतिया-नौतन रोड के पालम सिटी के पास मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा. लेकिन कर्मचारियों ने स्ट्रेचर की बजाय शव को घसीटकर पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाया जिससे अस्पताल की व्यवस्था और स्वास्थ्यकर्मियों की संवेदनहीनता उजागर हुई.
बताया जाता है कि बेतिया नौतन रोड के पालम सिटी के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान शव को खींचकर ले जाया गया जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह वीडिो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि शव को सीढ़ियों पर घसीटकर कर्मी ले जा रहे हैं. हालांकि, इस वायरल वीडियो की न्यूज 18 पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस और अस्पताल की चुप्पी
पुलिस ने शव की पहचान के लिए प्रयास शुरू किए, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वायरल वीडियो में कर्मचारी शव को सीढ़ियों पर घसीटते दिख रहे हैं. जाहिर है मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य है. जीएमसीएच प्रशासन ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध होने के बावजूद इस तरह की लापरवाही सामने आई जिसने व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
सोशल मीडिया पर गुस्सा, जनता में आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कड़ी आलोचना की है. कई यूजर्स ने इसे बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का प्रतीक बताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जीएमसीएच में पहले भी ऐसी लापरवाही की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कई बार ऐसे दृश्य सामने आए हैं कि मरीजों को परिजन खुद किसी तरह अपनी जुगाड़ से ले जाते हुए देखे गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग पर कार्रवाई का दबाव
इस घटना ने बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. लोग अब स्वास्थ्य विभाग से इस मामले की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं जहां अस्पतालों की कुव्यवस्था की पोल खोल रही हैं, वहीं कर्मचारियों की गैरजवाबदेही को भी सामने लाती है. वहीं, इस तरह के कृत्य पर भी प्रशासन की चुप्पी इस मामले को और गंभीर बना रही है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
August 12, 2025, 08:55 IST