बॉर्डर पर टहल रही थी गुजराती गर्ल, BSF ने पूछा- क्‍या चाहिए? सच खौफनाक

1 month ago

Agency:News18India

Last Updated:February 24, 2025, 09:37 IST

Bangladesh News: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीएसएफ ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. गुजरात की हरफिना मिलन सरदार को बॉर्डर पार करने की कोशिश में पकड़ा गया. उसे अरेस्‍ट कर लिया गया है। यह महिला बॉर्डर प...और पढ़ें

बॉर्डर पर टहल रही थी गुजराती गर्ल, BSF ने पूछा- क्‍या चाहिए? सच खौफनाक

बीएसएफ ने महिला को धर दबोचा. (AI Picture)

नई दिल्‍ली. भारत का पड़ोसी देश बांग्‍लादेश इस वक्‍त काफी ज्‍यादा चर्चा में है. वहां सत्‍ता परिवर्तन के बाद बॉर्डर पर बीएसएफ ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है. आए दिन पड़ोसी देश के सताए हिन्‍दू अपनी जान बचाने के लिए बॉर्डर पार कर भारत में घुसने की कोशिश करते ही रहते हैं. जिसे देखते हुए बीएसएफ जवानों के कान खड़े हैं. पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है. चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को बीएसएफ ने बॉर्डर पर एक भारतीय लड़की को घूमते हुए पकड़ा. यह लड़की बंगाल से नहीं है. बस यूं ही बॉर्डर पर टहलती हुई नजर आई. उसका प्‍लान जान हर कोई हैरान रह गया.

महिला की पहचान हरफिना मिलन सरदार के रूप में हुई. वो मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है. महिला को अरेस्‍ट कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. फिलहाल वो न्‍यायिक हिरासत में है. बीएसएफ के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बशीरहाट क्षेत्र में यह महिला बॉर्डर के पास घूम रही थी. उन्‍हें सूचना मिली थी कि एक महिला बॉर्डर के पास मौजूद है और वो तारों के नीचे से सरहद पार कर बांग्‍लादेश में जाने की फिराक में है. इस इनपुट के आधार पर पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और संदिग्‍ध अवस्‍था में बॉर्डर के पास मौजूद महिला को पकड़ा गया.

ड्रग्‍स रैकेट का शक
पूछताछ हुई तो गुजरात की यह महिला बांग्‍लादेश के पास मौजूदगी की कोई सही-सही वजह नहीं बता पाई, जिसके बाद उसे अरेस्‍ट कर कोर्ट में पेश किया गया. जांच के दौरान इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि यह महिला किसी ड्रग्‍स ट्रैफिकिंग गैंग का हिस्‍सा हो सकती है. इस पूरे घटनाक्रम की आगे की जांच लोकल पुलिस कर रही है. खुफिया एजेंसियां भी इस घटना के बाद काफी अलर्ट है. भारत बांग्‍लादेश के बीच ड्रग्‍स रैकेट के अलावा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के रैकिट भी काफी ज्‍यादा सक्रिय हैं. बीएसएफ यह बात अच्‍छे से जानती है. बेहद लंबे चौड़े बॉर्डर होने के कारण यह स्‍मगलर मौके की फिराक में रहते हैं. जैसे ही पेट्रोलिंग पार्टी की मूवमेंट किसी क्षेत्र से होती है, उनके जाते ही ये लोग बॉर्डर पार करने का मौका नहीं छोड़ते.

First Published :

February 24, 2025, 09:37 IST

homenation

बॉर्डर पर टहल रही थी गुजराती गर्ल, BSF ने पूछा- क्‍या चाहिए? सच खौफनाक

Read Full Article at Source