हाजीपुर. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं. लेकिन, एक कहावत है कि तू डाल डाल तो मैं पात पात…बिल्कुल इसी तरह पुलिस ने शराब तस्करी के एक ऐसे ही अनोखे जुगाड़ का पर्दाफाश कर सैकड़ों की संख्या में टेट्रा पैक शराब को बरामद कर लिया जिसे उत्तर प्रदेश से नए साल के जश्न में खपाने के लिए लाया जा रहा था. घटना के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए वैशाली पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और इस्तेमाल की जा रही चोरी की गाड़ी को जब्त कर लिया है.
दरअसल, वैशाली थाना की पुलिस को मद्य निषेध विभाग पटना की टीम ने सूचना दी कि वैशाली थाना क्षेत्र स्थित लालगंज अम्बारा पथ से शराब लेकर एक बोलेरो जा रही है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वैशाली थाना की गश्ती टीम ने दाउदनगर बाजार के पास नाकेबंदी कर दी. तभी अम्बारा की तरफ से एक बोलेरो दाउदनगर की तरफ आ रही थी जिसे पुलिस टीम ने रोकना चाहा, लेकिन वह भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने दौड़ कर पकड़ लिया.
इसके बाद जब पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो बोलेरो के छत को तहखाना बनाकर उसमें भारी मात्रा में शराब छिपायी हुई मिली जिसे देख कर पुलिस भी भौंचक रह गई. पुलिस ने जहां शराब को जब्त कर लिया, वहीं गाड़ी में मौजूद तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में से एक पटना, जबकि दो लोग वैशाली जिले के ही रहने वाले हैं.
पुलिस ने जब गाड़ी के बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह गाड़ी सोनपुर थाना क्षेत्र से चोरी की हुई है. वहीं, गिरफ्तार लोगों के ऊपर भी पहले से ही शराब के साथ साथ अन्य मामले दूसरे जिले के थानों में दर्ज हैं. वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान कुल 853 पैकेट टेट्रा पैक यानी कुल 153 लीटर विदेशी शराब बरामद किये गये हैं. वहीं, तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest news, Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Vaishali news
FIRST PUBLISHED :
December 29, 2024, 11:57 IST