कांडला से मुंबई से जा रहे स्पाइसजेट प्लेन का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां रनवे से उड़ान भरते ही प्लेन का एक बाहरी पहिया निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का शुक्रवार को गुजरात के कांडला हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय एक पहिया टूट गया. विमान में सवार एक यात्री ने पहिए के गिरने का वीडियो बनाया. वीडियो में, जब विमान उड़ान भरने ही वाला था, तो वह बार-बार कहता सुनाई दे रहा था, "पहिया गिर गया है." एयरलाइन ने बताया कि उड़ान भरने के बाद Q400 टर्बोप्रॉप विमान का एक बाहरी पहिया रनवे पर मिला। मुंबई में उड़ान और लैंडिंग दोनों सुरक्षित रूप से संपन्न हुईं. विमान ने दोपहर 3.51 बजे आपातकालीन लैंडिंग की और एहतियात के तौर पर मुंबई हवाई अड्डे पर अस्थायी आपातकाल घोषित कर दिया गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।