Today LIVE: भारत की सीबीआई और अमेरिका की एफबीआई ने संयुक्त कार्रवाई कर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर बताया कि इस नेटवर्क ने टेक-सपोर्ट स्कैम के जरिए अमेरिकी नागरिकों से लगभग 40 मिलियन डॉलर की ठगी की थी. अमेरिकी दूतावास ने कहा कि साझा खुफिया जानकारी और करीबी समन्वय के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसमें साइबर फ्रॉड नेटवर्क के प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूतावास ने कहा, ‘सीबीआई और एफबीआई की यह जॉइंट स्ट्राइक ट्रांसनेशनल साइबरक्राइम नेटवर्क को ध्वस्त करने और भविष्य में होने वाले ऐसे घोटालों को रोकने में बड़ी भूमिका निभाएगी. हमारी प्राथमिकता नागरिकों को सुरक्षित रखना है.’
वहीं, देश के कई हिस्सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र तक में लगातार भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. बारिश के बीच देश् की आर्थिक राजधानी मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है. मुंबई से सटे विरार में एक 4 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य के घायल होने की सूचना है. इसके साथ ही 10 से 15 अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसे की सूचना मिलते ही NDRF की दो टीमों को मौके पर भेज दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है.
August 27, 2025 16:59 IST
Trump Tariff LIVE: अमेरिकी टैरिफ पूरी तरह अनुचित, बोले MoS
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने 50% अमेरिकी टैरिफ पर कहा, ‘हमारा मानना है कि ये टैरिफ पूरी तरह से अनुचित हैं. क्योंकि जो कारण हमें दिए गए हैं, वही कारण कई अन्य देशों पर भी लागू होते हैं, लेकिन टैरिफ चुनिंदा रूप से हम पर थोपे गए हैं, इसलिए मैं कहता हूं कि ये अनुचित हैं. लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है, हमारी सरकार अपने देश के हितों की रक्षा करेगी और हम सभी संसाधनों के लिए बाज़ारों पर नज़र रखना जारी रखेंगे क्योंकि हमारी आबादी बहुत बड़ी है, जिसकी ऊर्जा सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा.’
August 27, 2025 16:58 IST
LIVE: मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन कर पाएंगे मनोज जरांगे
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल को मुंबई पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ आजाद मैदान में आंदोलन की अनुमति दे दी है. यह आंदोलन 29 अगस्त को सुबह 9 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा. इससे पहले, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मनोज जरांगे को मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुंबई के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन करने से रोक दिया था. कोर्ट ने राज्य सरकार को उन्हें (मनोज जरांगे) खारघर या नवी मुंबई में कहीं और प्रदर्शन की अनुमति देने का निर्देश दिया था. बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने मनोज जरांगे पाटिल को कुछ शर्तों के साथ आजाद मैदान में आंदोलन की अनुमति दे दी है. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस आंदोलन के लिए केवल एक दिन की अनुमति दी गई है, जो 29 अगस्त को होगा. इसमें अधिकतम 5,000 लोग ही शामिल हो सकते हैं.
August 27, 2025 15:01 IST
सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के दो दिन बाद न्यायमूर्ति आलोक अराधे और न्यायमूर्ति विपुल पंचोली की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति को अधिसूचित किया.
August 27, 2025 14:59 IST
LIVE: शाहदरा साइबर पुलिस ने स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले का किया भंडाफोड़
दिल्ली के शाहदरा साइबर पुलिस ने एक बड़े स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले का पर्दाफाश किया है. शाहदरा साइबर पुलिस ने स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, शाहदरा निवासी शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप ‘डेली स्टॉक मार्केट ट्रेंड एक्सचेंज 2013’ में जोड़ा गया था, जहां ग्रुप के एडमिन शेयर बाजार में निवेश के लिए टिप्स देते थे और ‘5पीआईटी ट्रेड’ ट्रेडिंग ऐप के जरिए शेयर खरीदने-बेचने की सलाह दी जाती थी. शिकायतकर्ता ने इस ऐप को डाउनलोड कर आईपीओ के लिए आवेदन किया. उन्हें उनके खाते की शेष राशि से अधिक शेयर आवंटित किए गए. जब उन्होंने ग्रुप की एडमिन नेहा से संपर्क किया, तो उसने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि पूर्ण भुगतान के बिना वह शेयर बेच या राशि निकाल नहीं सकते.
नेहा के कहने पर कृष्ण कुमार ने 4,97,258 रुपए का भुगतान कर दिया, लेकिन जब उन्होंने अपने मुनाफे को निकालने की कोशिश की, तो उनसे 3,50,000 रुपए और मांगे गए. तब तक उन्हें ठगी का एहसास हो गया और उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज की. इस शिकायत के आधार पर साइबर थाना शाहदरा में 1 अगस्त 2025 को धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
इस मामले की जांच के लिए एसएचओ साइबर थाना विजय कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने बैंक खातों का विश्लेषण किया और पाया कि 4,97,258 रुपए की राशि एक आईडीएफसी बैंक खाते में जमा की गई थी, जो गौतमबुद्ध नगर निवासी शुभम जैन के नाम पर था. गहन जांच के बाद शुभम जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. (IANS)
August 27, 2025 13:49 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्राइवेट स्कूलों में महंगी किताबें, दिल्ली हाईकोर्ट ने NCERT, CBSE और सरकार को भेजा नोटिस
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को शिक्षा के कथित व्यावसायीकरण और निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों को व्यवस्थित रूप से बाहर करने को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) के जवाब में दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को नोटिस जारी किए हैं. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने मामले की सुनवाई की, जिन्होंने प्रतिवादियों को अपने जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. सुनवाई के दौरान वकील अमित प्रसाद ने याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व किया और अदालत से निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को निजी प्रकाशकों से महंगी किताबें और अत्यधिक स्कूली सामग्री खरीदने के लिए मजबूर करने की व्यापक प्रथा के खिलाफ हस्तक्षेप करने का आग्रह किया, जिससे ईडब्ल्यूएस परिवारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
August 27, 2025 13:04 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में बेकाबू ट्रक ने युवती को कुचला, मौत
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में बेकाबू ट्रक ने युवती को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. एक्सीडेंट को अंजाम देकर आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, जबकि ट्रक पुलिस के कब्जे में है. मृतक युवती का नाम मनजोत कौर है, जिसकी उम्र 30 साल के आसपास है. वो किराए पर गोविंदपुरी इलाके में रहती थीं. वह मूल रूप से झारखंड की रहने वाली थीं.
August 27, 2025 11:43 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले कांग्रेस सांसद?
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘RSS की कथनी और करनी में फर्क है. भ्रमित करने के लिए RSS प्रमुख का बयान है. हिंदू संस्कृति के अंतर्गत हम सब रहते हैं. RSS की परिभाषा में हिंदू का मतलब नफरत है. नफरत की वजह से पूरे देश के लोग शिकार हैं. RSS नफरत बोती है और जहां-जहां इनकी सरकार है, वहां नफरत का एजेंडा चलाया जाता है.’
August 27, 2025 10:38 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: चंदन गुप्ता हत्याकांड के दोषी सलीम की इलाज के दौरान मौत
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: उत्तर प्रदेश के कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषी सलीम की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. लखनऊ जिला कारागार के जेलर ने सलीम की मौत की पुष्टि की है. सलीम को इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में भर्ती कराया गया था, जहां पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा था. बुधवार को उसकी हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. सलीम 2018 में कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या का शामिल था. एनआईए स्पेशल कोर्ट ने सलीम को अन्य 27 दोषियों के साथ इस मामले में दोषी पाया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कोर्ट का फैसला आने के बाद सलीम ने अन्य दोषियों के साथ आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद से वह जेल में बंद था.
August 27, 2025 10:35 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की बड़ी खेप बरामद
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: मुंबई कस्टम्स (एयरपोर्ट कमिश्नरेट) ने 25 अगस्त को ड्यूटी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 कैरेट सोने की तस्करी का मामला उजागर किया. अधिकारियों ने 1075 ग्राम सोने की डस्ट को वैक्स (मोम) में छिपाकर लाए गए चार टुकड़ों को जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 1.02 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी यात्री सऊदी अरब के जेद्दाह से मुंबई पहुंचा था. उसे जांच के लिए रोका गया, तो कस्टम अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ. जब उसे गहन जांच के लिए अलग ले जाया गया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
August 27, 2025 09:47 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: 22 जवानों को सुरक्षित निकाला गया
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: सेना के एक हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह पंजाब के एक बाढ़ग्रस्त गांव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 22 जवानों और तीन आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों और आम नागरिकों ने एक इमारत में शरण ली थी, लेकिन उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के कुछ ही देर बाद इमारत ढह गई. पंजाब के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई है. वहीं बारिश के कारण सतलुज, व्यास, रावी नदियां और छोटी बरसाती नदियां उफान पर हैं. प्रवक्ता ने बताया कि ‘आर्मी एविएशन’ ने एक त्वरित और साहसिक अभियान में मंगलवार से जम्मू कश्मीर के लखनपुर की सीमा से लगे माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे 25 लोगों को निकाला.
August 27, 2025 08:40 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: दिल्ली में एनकाउंटर, बाल-बाल बचे कांस्टेबल दो बदमाश गिरफ्तार
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में दिल्ली पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की गोली से एक कांस्टेबल बाल-बाल बच गए. दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया. दोनों बदमाशों के नाम राजू कंगारू और रवि हैं. एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे इन बदमाशों के खिलाफ दर्ज हैं. देर रात केशवपुरम थाना पुलिस को इनके इलाके में ही एक बैंक्वेट के पास आने का इनपुट मिला था, जिसके बाद इनकी घेराबंदी की गई. राजू कंगारू और रवि नाम के दोनों लुटेरे खुद को पुलिस से घिरा देख कर भागने लगे और पुलिस कांस्टेबल पर फायर कर दिया.
August 27, 2025 08:19 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: आनंद विहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस में इटावा रेलवे स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन को रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मैनपुरी फाटक पर रोका गया. आग लगने की अफवाह पर यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए। घटना की जानकारी पर पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, आग लगने की यह घटना अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 15558 के एस-3 कोच की है। कोच के टॉयलेट के डस्टबिन में किसी ने सिगरेट फेंक दी, जिस कारण धुआं उठने लगा। ट्रेन में लगे फायर अलार्म बजने पर गाड़ी रोकी गई थी.
August 27, 2025 08:16 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: PM मोदी फिर जाएंगे बिहार
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी 15 सितंबर 2025 को बिहार जाने वाले हैं. इस मौके पर वे पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी इस मौके पर कई अन्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे.