Last Updated:March 08, 2025, 10:58 IST
Women's Day: 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस खास अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान की चर्चा की जाती है. महिला दिवस के मौके पर जानिए भारत की 10 ऐसी ...और पढ़ें

Women's Day: इन दमदार महिलाओं के आगे अपराधी भी झुक जाते हैं
हाइलाइट्स
अन्ना राजम मल्होत्रा आजाद भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं.किरण बेदी भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं.दुर्गा शक्ति नागपाल अवैध रेत खनन माफिया के खिलाफ निडर हैं.नई दिल्ली ( Women’s Day). भारत की सरकारी नौकरी में आईएएस, आईपीएस का ओहदा सबसे ऊंचा माना जाता है. आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं. सिविल सर्विस के क्षेत्र में भी उनका दबदबा देखा जा रहा है. यूपीएससी टॉपर लिस्ट में भी महिलाओं की मौजूदगी सराहनीय है. कई महिला आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अधिकारियों ने अपने साहस, नेतृत्व और समाज के प्रति समर्पण से देश का नाम रोशन किया है (UPSC Success Story).
देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी हों या पहली महिला आईपीएस अधिकारी, इन सभी ने समाज से लड़कर अपनी पहचान बनाई और अन्य महिलाओं के लिए एक रास्ता तैयार किया. कई महिला अफसर जान और जोखिम की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य निभा रही हैं. घर-परिवार और ऑफिस की दोहरी जिम्मेदारी संभालते हुए ये हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बन गई हैं. जानिए 10 ऐसी दमदार महिला अफसरों के बारे में, जो अपनी उपलब्धियों और प्रभावशाली काम के लिए जानी जाती हैं.
1- आईएएस अन्ना राजम मल्होत्रा (Anna Rajam Malhotra IAS)
अन्ना राजम मल्होत्रा आजाद भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं (First Female IAS Officer). वह 1951 बैच की हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दो प्रधानमंत्रियों और सात मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया. आईएएस अन्ना राजम मल्होत्रा 1982 एशियाई खेलों की प्रभारी रह चुकी हैं. उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने बैचमेट आरएन मल्होत्रा से शादी की थी.
2- आईपीएस किरण बेदी (Kiran Bedi IPS)
यूपीएससी का 1972 बैच इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेगा. इस बैच ने भारत को पहली महिला आईपीएस अधिकारी दी थी (First Female IPS Officer). हम बात कर रहे हैं आईपीएस किरण बेदी की. वह तिहाड़ जेल में किए गए सुधारों के लिए मशहूर हैं. इसके लिए उन्हें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार भी मिला था. भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों और सामाजिक सुधारों में उनका अहम योगदान है.
3- आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal IAS)
आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश कैडर की दमदार आईएएस अफसर अक्सर सुर्खियों में रहती है. इनके पति आईएएस अभिषेक सिंह अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को अवैध रेत खनन माफिया के खिलाफ निडर कार्रवाई के लिए जाना जाता है. उनकी ईमानदारी और साहस ने उन्हें खास पहचान दी है.
4- आईपीएस संजुक्ता पराशर (Sanjukta Parashar IPS)
आईपीएस संजुक्ता 2006 बैच की अधिकारी हैं. वह असम कैडर की महिला आईपीएस अफसर हैं. इन्होंने बोरो उग्रवादियों के खिलाफ अभियानों में 16 उग्रवादियों को ढेर करने और 64 से अधिक को गिरफ्तार करने का रिकॉर्ड बनाया है. आईपीएस संजुक्ता पराशर को ‘आयरन लेडी ऑफ असम’ के नाम से जाना जाता है.
5- आईएएस स्मिता सभरवाल (Smita Sabharwal IAS)
आईएएस स्मिता सभरवाल सबसे कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली महिला अधिकारियों की लिस्ट में शामिल हैं. वह 2001 बैच की आईएएस अफसर हैं और तेलंगाना कैडर में पोस्टेड हैं. उन्हें सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्ति मिली थी. आईएएस स्मिता सभरवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य सुधारों में उल्लेखनीय काम किया है. उन्हें ‘पीपल्स ऑफिसर’ कहा जाता है.
6- आईपीएस अपर्णा कुमार (Aparna Kumar IPS)
आईपीएस अपर्णा कुमार 2002 बैच की महिला अफसर हैं. उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश कैडर में है. वह सात महाद्वीपों के सात सबसे ऊंचे शिखरों को फतह करने वाली पहली महिला आईटीबीपी अधिकारी हैं.
आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में उनका खास योगदान है. अपर्णा कुमार दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं.
7- आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi IAS)
आईएएस टीना डाबी देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में शामिल हैं. वह 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में ही टॉप कर लिया था. आईएएस टीना डाबी राजस्थान कैडर में पोस्टेड हैं. वह UPSC परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाली पहली दलित महिला हैं. टीना डाबी आईएएस ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण में काफी सक्रिय रहती हैं.
8- आईपीएस मेरिन जोसेफ (Merin Joseph IPS)
आईपीएस मेरिन जोसेफ 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी नियुक्ति केरल कैडर में है. बलात्कार के आरोपी को सऊदी अरब से भारत लाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएस मेरिन जोसेफ अपनी बहादुरी और तेज-तर्रार निर्णयों के लिए जानी जाती हैं. मेरिन जोसेफ आईपीएस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से B.A (ऑनर्स) की डिग्री ली है.
9- आईपीएस कंचन चौधरी भट्टाचार्य (Kanchan Chaudhary Bhattacharya IPS)
कंचन चौधरी भट्टाचार्य 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वह देश की दूसरी महिला IPS और पहली महिला पुलिस महानिदेशक हैं. अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा में योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था. भारतीय पुलिस सेवा में 33 साल तक अपनी सर्विस देने के बाद वह 2007 में रिटायर हुई थीं. बाद में कुछ समय तक राजनीति में भी सक्रिय रही थीं.
10- आईएएस बी. चंद्रकला (B. Chandrakala IAS)
आईएएस बी चंद्रकला 2008 बैच की महिला अधिकारी हैं. वह मूल रूप से तेलंगाना की रहने वाली हैं. उन्होंने 2008 में 409वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी में सफलता हासिल की थी. उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस बी चंद्रकला बुलंदशहर में जिला मजिस्ट्रेट के तौर पर विकास कार्यों और भ्रष्टाचार विरोधी रुख के लिए चर्चित हैं.
First Published :
March 08, 2025, 10:58 IST