Muslim population in India: कुछ दिनों पहले संसद से पास हुए वक्फ कानून और कर्नाटक में 8 फीसद आरक्षण देने की सिफारिश के बाद से मुस्लिम समुदाय लगातार चर्चा में है. भारत की आबादी में लगभग 15 फीसदी हिस्सा मुस्लिमों का है. देश में हिंदू धर्म के बाद इस्लाम दूसरा सबसे अधिक पालन किया जाने वाला धर्म है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, भारत में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या करीब 17.2 करोड़ थी. दुनिया भर में मुस्लिमों की आबादी के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है.
कोविड महामारी की वजह से भारत में 2021 की जनगणना नहीं हो सकी थी. लेकिन उम्मीद है कि ये 2025 में संपन्न की जाएगी. 2025 तक भारत में मुस्लिम आबादी बढ़कर 20 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है. भारत की लगभग 47 फीसदी मुस्लिम आबादी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्यों में रहती है. इसके अलावा, भारत के कई अन्य राज्यों में भी मुसलमानों का घनत्व काफी अधिक है.
ये भी पढ़ें- Explainer: क्या हैं रेयर अर्थ मिनरल्स, जिसकी चीन ने अमेरिका को सप्लाई रोकी, किन चीजों में होता है इस्तेमाल
लक्षद्वीप में 96.58 फीसदी मुस्लिम
भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जो सभी लोगों को किसी भी धर्म का पालन करने की आजादी देता है. इसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 25 में किया गया है. लेकिन प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में मुसलमानों का सबसे अधिक अनुपात है. 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी 60,000 से अधिक आबादी में से 96.58 फीसदी लोग इस्लाम का पालन करते हैं. इसके बाद जम्मू और कश्मीर में मुसलमानों का औसत सबसे अधिक है. उत्तर भारत के इस केंद्रशासित प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार उसकी आबादी लगभग 1.25 करोड़ थी. उसमें से 85.67 लाख मुस्लिम लोग थे. यानी आबादी का लगभग 68.31 फीसदी मुस्लिम थे.
ये भी पढ़ें- Explainer: कैसे तय होता है हर देश के हज यात्रियों का कोटा, हर साल कितने श्रद्धालु पहुंचते हैं मक्का
किस राज्य में सबसे कम मुस्लिम
लेकिन आज यह जानते हैं कि भारत में सबसे कम मुस्लिम आबादी किन राज्यों में रहती है. जहां तक सबसे कम मुस्लिम आबादी वाले राज्य की बात है तो पहला नंबर पूर्वोत्तर के मिजोरम का आता है. यहां की आबादी में महज 1.35 फीसदी मुस्लिम हैं. उसके बाद सिक्किम का नंबर आता है. ये भी पूर्वोत्तर का ही एक अन्य राज्य है. यहां 1.62 फीसदी मुस्लिम आबादी है. बड़े राज्यों में पंजाब में सबसे कम मुस्लिम रहते है. पंजाब में केवल 1.93 फीसदी मुस्लिम आबादी है.
ये भी पढ़ें- 6 जमींदार जिनके पास है मुंबई की 20% से अधिक जमीन, सब के सब पारसी, कैसे मिला ये फायदा
मिजोरम में महज 16,000 मुस्लिम
मिजोरम की कुल जनसंख्या लगभग 12 लाख है. 1.35 फीसदी के हिसाब से यहां मुस्लिमों की आबादी लगभग 16,000 है. मिजोरम में मुख्य धर्म ईसाई है. यहां रहने वाले बहुसंख्यक लोग मिजो जनजातियों के हैं और वे ईसाई धर्म का पालन करते हैं. मुस्लिम यहां आइजॉल, लुंगलेई, और चंफाई जैसे बड़े शहरों में रहते हैं. जो मुख्यतः व्यापारी हैं. अगर मस्जिदों की बात की जाए तो आइजॉल में उनके कुछ धर्म स्थल हैं. मिजोरम पहले असम का एक हिस्सा था. 1972 में इसे केंद्र शासित प्रदेश का बनाया गया और 20 फरवरी 1987 को इसे एक पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया.
सिक्किम में भी बहुत कम मुस्लिम
सिक्किम की कुल जनसंख्या लगभग 6.1 लाख है. यहां मुसलमानों का अनुपात 1.62 फीसदी है. यानी इस राज्य में केवल 10,000 मुस्लिम रहते हैं. ये राजधानी गंगटोक और उसके आसपास के इलाकों में रहते हैं. यहां रहने वाले मुस्लिमों में ज्यादा संख्या बिजनेस करने वालों की है. वैसे भी सिक्किम ऐतिहासिक रूप से बौद्ध राज्य रहा है. यहां के लोगों पर बौद्ध धर्म का गहरा प्रभाव है. सिक्किम की सांस्कृतिक परंपराओं के कारण यहां मुसलमानों की संख्या कम है.
हिमाचल है तीसरे स्थान पर
हिमाचल प्रदेश भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बसा एक पर्वतीय राज्य है. हिमाचल प्रदेश की कुल जनसंख्या लगभग 68 लाख है, जिसमें मुसलमानों की संख्या लगभग 1.72 फीसदी यानी लगभग 1.2 लाख है. यहां के मुसलमान मुख्यतः शिमला, कुल्लू, और मनाली जैसे पर्यटक स्थलों पर रहते हैं. वहीं कुछ मुस्लिम आबादी कांगड़ा और मंडी जिलों में भी बसी हुई हैं. इस पहाड़ी राज्य में हिंदू धर्म का गहरा प्रभाव है. इस राज्य को अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है. इसे देवभूमि यानी देवताओं की भूमि भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- तहव्वुर राणा को लाने में खर्च कर दिए 4 करोड़ रुपये, क्यों इतना महंगा पड़ा ये ऑपरेशन
कहां तीसरा सबसे अधिक औसत
असम पूर्वोत्तर राज्य है और यहां मुस्लिम आबादी का प्रतिशत भारत में तीसरा सबसे अधिक है. यहां की 34.22 फीसदी आबादी इस्लाम का पालन करती है. असम की कुल जनसंख्या 31,205,576 में से 10,679,345 लोग इस्लाम को मानने वाले हैं. पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत भारत में चौथा सबसे अधिक है. मुस्लिम इस राज्य की कुल जनसंख्या का 27.01 फीसदी हैं. वहीं, केरल भारत में मुस्लिम आबादी के मामले में पांचवां सबसे बड़ा राज्य है. केरल की कुल जनसंख्या का 26.56 फीसदी मुस्लिम हैं. केरल की कुल जनसंख्या 33,406,061 है, जिसमें से 8,873,472 लोग मुस्लिम धर्म का पालन करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Explainer: रूह अफजा पर ‘शरबत जिहाद’, क्या सच में मुसलमानों की है यह ड्रिंक, क्या है पाकिस्तान कनेक्शन?
जल्द होगी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी
प्यू रिसर्च सेंटर के अनुमान के अनुसार, 2050 तक भारत में हिंदुओं और मुसलमानों दोनों की आबादी सबसे अधिक होगी. भारत में पहले से ही दुनिया के ज्यादातर हिंदू रहते हैं. 2010 तक के आंकड़ों के अनुसार 94 फीसदी हिंदू भारत में रहते थे. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. 2050 तक भारत में अनुमानित 1.3 अरब हिंदू होंगे. साथ ही, भारत के सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश बनने की उम्मीद है. उस समय भारत में मुसलमानों की आबादी करीब 31 करोड़ होगी. यानी दुनिया की 11 फीसदी मुस्लिम आबादी भारत में होगी. मौजूदा समय में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी इंडोनेशिया में है. उच्च प्रजनन दर के कारण भारत में मुसलमानों की संख्या हिंदुओं की तुलना में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. 2050 तक मुसलमानों की संख्या बढ़कर आबादी का 18.4 फीसदी होने की उम्मीद है.