Last Updated:March 29, 2025, 15:52 IST
Motihari News: पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा पर बसे एक गांव में लोगों ने एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे गिद्ध को पकड़ा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस और वन विभाग इसकी जांच कर रहे हैं. गिद्ध के शरीर प...और पढ़ें

मोतिहारी के मुफसिल थाना इलाके के मधुबनी बरदाहा ढाला पर ग्रामीणों एक गिद्ध को पकड़ा जिसके शरीर पर चिप लगा हुआ है.
हाइलाइट्स
मोतिहारी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे गिद्ध से सनसनी.मोतिहारी पुलिस और वन विभाग गिद्ध की जांच में जुटे.खुफिया एजेंसी भी इस मामले की पड़ताल कर रही है.मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. नेपाल-भारत सीमा के मोतिहारी के मुफस्सिल थाना इलाके के मधुबनी बरदाहा ढाला के पास ग्रामीणों ने एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे गिद्ध के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार स्थनीय लोगों ने इसे पकड़ा है. सबसे खास बात यह है कि उस गिद्ध के शरीर पर चिप या कैमरे जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई मिली जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने वन विभाग से संपर्क साधा और वन विभाग और मोतिहारी पुलिस की टीम ने गिद्ध को अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच पड़ताल कर रही है.
स्थानीय ग्रामीण रमेश कुमार तिवारी ने गिद्ध के बारे में कहा कि गिद्ध के पंख के ऊपर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है, लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है यह डिवाइस किस काम की है. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है. वहीं, गिद्ध को पकड़ने वाले स्थानीय तश्वीर आलम ने कहा कि यह गिद्ध इस इलाके में दो दिनों से भटक रहा था और आज भोजन की तलाश में वह नीचे आया. हम लोगों की नजर पड़ी तो उसके बाद मांस का टुकड़ा देकर गिद्ध को पिंजरे में बंद किया. वहीं, देखने से पता चल रहा था कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिद्ध के ऊपर लगी है.
मोतिहारी पुलिस और वन विभाग की टीम के यह जांच करने में जुटी है कि आखिर गिद्ध के शरीर पर किस तरह की डिवाइस लगी हुई है. वहीं, मोतीहारी पुलिस भी यह जांच करने में जुटी है कि आखिर यह डिवाइस किस काम की है. डिवाइस का क्या काम है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से तमाम मुद्दों पर पुलिस अपनी ताहकीकात कर रही है. मोतिहारी नेपाल से सटा हुआ इलाका है और चीन की नजर नेपाल पर है.ऐसी स्थिति में सुरक्षा का दृष्टिकोण से भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है. वहीं, इस मामले की खुफिया एजेंसी भी जांच में जुटी है.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
March 29, 2025, 15:52 IST