Last Updated:September 13, 2025, 14:02 IST

एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया है. विपक्षी दलों से लेकर शहीदों के परिजनों तक, सभी इस मैच के आयोजन का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद की घटनाएं जारी हैं, तब तक उससे किसी भी स्तर पर खेल या बातचीत नहीं होनी चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए भारत-पाकिस्तान मैच को सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए. फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रंप के आगे कितना झुकोगे?’
आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
अरविंद केजरीवाल ने यह बात AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रिपोस्ट करते हुए कही. भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय महिलाओं का मजाक उड़ाया. उन्होंने दावा किया कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें भारतीय तिरंगे की साड़ी पहने महिला को दिखाया गया और पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर उस महिला के “सिंदूर भरते” हुए नजर आ रहे थे.
भारद्वाज ने कहा, ‘हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि भारतीय टीम को तुरंत दुबई से वापस बुलाया जाए. दिल्ली में कोई भी क्लब या रेस्टोरेंट अगर पाकिस्तान का मैच दिखाएगा तो हम उन्हें एक्सपोज करेंगे.’
उद्धव ठाकरे ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को ‘राष्ट्रीय भावना का अपमान’ बताया. ठाकरे ने कहा कि जब भारतीय सैनिक सीमा पर शहादत दे रहे हैं, तब पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना देशभक्ति का मजाक है. उन्होंने याद दिलाया कि उनके पिता बाल ठाकरे ने कभी पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद से साफ कह दिया था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं होगा. ठाकरे ने ऐलान किया कि इस मैच के विरोध में महाराष्ट्रभर में प्रदर्शन होंगे.
प्रियंका का सवाल- क्यों हो रहा यह मैच
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मैच का विरोध किया. अमेरिका से जारी वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई चेयरमैन को पत्र लिखा था और संसद में भी यह मुद्दा उठाया था.
चतुर्वेदी ने कहा, ‘पहललगाम हमले में 26 जवान शहीद हुए और 26 महिलाएं विधवा हुईं. हम सबने ठाना था कि पाकिस्तान से न बातचीत होगी, न व्यापार. अब अचानक क्रिकेट मैच का आयोजन क्यों?’ उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि अगर ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है, तो फिर बीसीसीआई को पाकिस्तान से मैच खेलने की इजाजत किसने दी.
मैच न खेलने पर पाकिस्तान को फायदा
वहीं भाजपा सांसद और पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती और आगे भी नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘ACC और ICC जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में खेलना मजबूरी है. अगर भारत नहीं खेलता तो वॉकओवर मिल जाएगा और अंक पाकिस्तान को मिल जाएंगे. लेकिन हम पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे.’
भारत-पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले का देशभर में भारी विरोध हो रहा है. विपक्षी दल इसे सरकार की ‘कमजोर कूटनीति’ बता रहे हैं, वहीं सरकार का कहना है कि ICC के नियमों के कारण खेलना अनिवार्य है. अब सबकी नजर 14 सितंबर को दुबई में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर होगी, जो सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि भारत-पाक रिश्तों के मौजूदा हालात की कसौटी भी माना जा रहा है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 13, 2025, 14:02 IST