Last Updated:April 12, 2025, 12:20 IST
ब्रिटिश यूट्यूबर जॉर्ज बकली ने वाराणसी की ट्रेन यात्रा के दौरान पहली बार ऑनलाइन खाना मंगवाया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने यूके को यह सुविधा सीखने की सलाह दी.

ब्रिटिश यूट्यूबर जॉर्ज बकली . (Instagram/georgebxckley)
हाइलाइट्स
ब्रिटिश यूट्यूबर ने ट्रेन में ऑनलाइन खाना मंगवायाजॉर्ज बकली ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कियायूके को भारत से यह सुविधा सीखने की सलाह दीनई दिल्ली: भारत में बेहद कम फीस देकर खाना रेस्तरां से घर पर डिलीवर हो जाता है. इतना ही नहीं ट्रेन में भी डिलीवरी हो जाती है. सुनने में यह बेहद आम बात लग सकती है, लेकिन कई विकसित देशों के लोग इसे एक लग्जरी मानते हैं. भारत में यह हकीकत कई विदेशियों के लिए सपने जैसा है. ब्रिटिश यूट्यूबर जॉर्ज बकली के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने उनका दिमाग हिला दिया. वाराणसी की ट्रेन यात्रा के दौरान जॉर्ज ने पहली बार ट्रेन में ऑनलाइन खाना मंगवाया और वह इतना हैरान हुआ कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके अलावा कहा कि यूके को भारत से ये चीज सीखनी चाहिए. ये कहानी सिर्फ खाने की नहीं, बल्कि भारत की डिजिटल ताकत का जवाब है.
जॉर्ज की ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर थी, जहां वह सिर्फ पांच मिनट रुकने वाली थी. दो घंटे पहले उन्होंने जोमैटो पर एक सैंडविच और मिल्कशेक का ऑर्डर दिया था. ट्रेन रुकी और जॉर्ज कोच के दरवाजे पर खड़े थे. एक डिलीवरी बॉय आया और सीधे उनकी सीट तक जाकर खाना पहुंचा दिया. जॉर्ज ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया. उन्होंने कहा, ‘मैं तो दंग रह गया. ट्रेन में खाने की डिलीवरी? भारत में यह भी हो सकता है.’ वीडियो में दिख रहा है कि डिलीवरी बॉय ने उनके साथ सेल्फी ली और चला गया.
क्या किया था ऑर्डर?
जॉर्ज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. इसमें वह ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में अपने भारतीय सहयात्री के साथ सैंडविच और मिल्कशेक का लुत्फ उठाते दिखे. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘यूके को भारत से सीखना चाहिए.’ कैप्शन में उन्होंने अपने भारतीय सहयात्री को ऑर्डर में मदद के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, ‘भाई, आपसे मिलकर मजा आया.’
क्या बोले लोग?
जॉर्ज का यह वीडियो भारत में देखते ही देखते आग की तरह फैल गया. खबर लिखे जाने तक खबर लिखे जाने तक, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. सोशल मीडिया पर लोग इस सर्विस की तारीफ करने से नहीं थके. भारतीयों के साथ-साथ विदेशी लोगों ने भी ट्रेन में डिलीवरी की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, ‘यह तो गजब है.’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘जॉर्ज को तब और भी ज्यादा शॉक लगेगा जब उन्हें 10 मिनट में किराने का सामान मिलेगा.’ एक विदेशी शख्स ने कहा, ‘यह तो कुछ भी नहीं, मैंने ऑनलाइन पिज्जा भी मंगाया था.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 12:20 IST