'भूल गए क्या...'? लादेन तुम्हारी ही धरती पर मारा गया, UN में इजरायल ने पाकिस्तान को धोया

2 hours ago

Osama Bin Laden: एक वक्त था जब आतंकी ओसामा बिन लादेन ने कई देशों में कहर बरपाया था. पाकिस्तान लंबे समय तक लादेन को पनाह देता रहा. अब इस पर इजरायल ने भी पाकिस्तान को घेरा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत डैनी डैनन ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान यह सच्चाई नहीं बदल सकता है कि अलकायदा सरगना ओसामा-बिन लादेन को उसकी जमीन पर पनाह मिली और वहीं पर उसका अंत हुआ. जब वह मारा गया तो कोई ये क्यों नहीं पूछा कि उसे पाकिस्तान में शरण क्यों दी गई? आज भी यही सवाल पूछा जाना चाहिए अगर ओसाम बिन लादेन को कोई छूट नहीं थी तो हमास को भी कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए. इसके अलावा क्या कुछ कहा जानते हैं. 

अपडेट जारी है...

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source