Last Updated:August 27, 2025, 08:44 IST
Bihar Crime News: रात के सन्नाटे में बिहटा की गलियों में हथियारों की तड़तड़ाहट और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो-यह है महाकाल गैंग का खौफनाक अंदाज! पटना पुलिस ने इस कुख्यात गैंग पर शिकंजा कसते हुए दो गुर्गों को धर...और पढ़ें

पटना. बिहटा की गलियां जब सन्नाटे में डूबी थीं तब पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महाकाल गैंग के ठिकानों पर धावा बोल दिया. सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (DIU), बिहटा थानाध्यक्ष और IIT अम्हारा थानाध्यक्ष की विशेष टीम ने घोडाटाप इलाके में छापेमारी की. इस ऑपरेशन में गैंग के दो कुख्यात सदस्य हरेराम सिंह और विनीत कुमार हथियारों के जखीरे के साथ धर लिए गए. भोजपुरी कलाकार अभिषेक सिंह के नेतृत्व वाला यह गैंग अवैध हथियारों की तस्करी और सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने में सक्रिय था. पकड़े गए गुर्गों के पास से तीन राइफल, 340 कारतूस और पांच लाख रुपये बरामद किए गए हैं. बता दें कि महाकाल गैंग का नेटवर्क बिहटा से भोजपुर तक फैला है जिसमें 10-15 सदस्य शामिल हैं. पुलिस अब फरार सदस्यों और हथियारों की सप्लाई चेन की तलाश में जुटी है.
महाकाल गैंग की अपराध की काली दुनिया
बताया जाता है कि महाकाल गैंग बिहटा और भोजपुर में अवैध हथियारों की तस्करी का बड़ा रैकेट चला रहा था. इसका सरगना भोजपुरी कलाकार अभिषेक सिंह है जिसके सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वायरल वीडियो ने पुलिस को चौंका दिया था.गैंग थोक में हथियार और कारतूस मंगवाकर स्थानीय बदमाशों को बेचता था. सोशल मीडिया में बंदूकों के साथ दहशत भरे वीडियो डालकर यह गैंग इलाके में अपनी दबंग छवि बनाता था.
हथियारों का बड़ा जखीरा हुआ बरामद
छापेमारी में पुलिस ने तीन राइफल, एक रिवॉल्वर, 340 जिंदा कारतूस (12 बोर की 131, 7.65 एमएम की 110, .315 बोर की 80, .32 बोर की 19), पांच लाख रुपये नकद, तीन बट कवर और तीन मोबाइल फोन बरामद किए. हथियारों का यह जखीरा गैंग की ताकत और उनके अपराधी नेटवर्क की पहुंच को बताने के लिए काफी है. बता दें कि पकड़े गए विनीत कुमार पहले भी रंगदारी और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है जबकि हरेराम सिंह का हत्या के मामले में आपराधिक इतिहास रहा है.
महाकाल गैंग के नेटवर्क का दायरा कितना बड़ा?
पुलिस सूत्रों की जानकारी के अनुसार, महाकाल गैंग का नेटवर्क बिहटा और मनेर से लेकर भोजपुर तक फैला है जिसमें 10 से 15 सदस्यों की पहचान हो चुकी है. महाकाल गैंग के अन्य सदस्य जैसे सोनू कुमार, सुमीत कुमार, निरंजन कुमार और अभिषेक कुमार अभी फरार हैं. बता दें कि बीते जुलाई महीने में सोनू और सुमीत को 80 कारतूस के साथ पकड़ा गया था. पुलिस को शक है कि यह गैंग बिहार के अन्य जिलों और संभवतः पड़ोसी राज्यों में भी सक्रिय हो सकता है.
अपराध का अलग तरीका, दहशत और तस्करी
महाकाल गैंग का काम करने का तरीका सुनियोजित था. यह थोक में हथियार मंगवाकर छोटे-छोटे बदमाशों को बेचता था जिससे इलाके में अपराध की घटनाएं बढ़ रही थीं. सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर गैंग न केवल दहशत फैलाता था, बल्कि नए सदस्यों को भर्ती करने और अपने नेटवर्क को मजबूत करने का काम भी करता था. पुलिस अब इन हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है.
पुलिस की रणनीति ने कसी अपराध पर नकेल
सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गैंग के बाकी सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष सेल बनाया गया है, ताकि ऐसे अपराधियों की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो. पुलिस का लक्ष्य गैंग के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना और अवैध हथियारों की तस्करी को जड़ से खत्म करना है. यह कार्रवाई बिहटा में कानून-व्यवस्था बहाल रखने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 27, 2025, 08:44 IST