महागठबंधन में यह कैसा खेल... तेजस्वी को टेंशन पर टेंशन दे रही कांग्रेस

4 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 08:13 IST

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई. राहुल गांधी की कांग्रेस यहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव टेंशन पर टेंशन दे रही है. चलिये जानते हैं पूरी बात...

महागठबंधन में यह कैसा खेल... तेजस्वी को टेंशन पर टेंशन दे रही कांग्रेसराहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से कांग्रेस खासी उत्साहित है. (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में खींचतान तेज हो गई है. यहां कांग्रेस ने सीट बंटवारे को लेकर को अपने तेवर सख्त कर लिए हैं, जिससे आरजेडी नेता और विपक्ष के सीएम फेस तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ गई है. वहीं विकासशील इंसान पार्टी (VIP), पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) और हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के भी विपक्षी गठंबधन में एंट्री ने समीकरण और पेचीदा बना दिए हैं.

अब स्थिति यह है कि बिहार का विपक्षी महागठबंधन कुल आठ पार्टियों आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीएम, सीपीआई, वीआईपी, आरएलजेपी और जेएमएम का जमावड़ा बन सकता है. ऐसे में हर किसी को संतुष्ट करना आसान नहीं होगा. खासकर तब, जब कांग्रेस राहुल गांधी की सक्रियता के सहारे खुद को पहले से ज्यादा मजबूत दिखा रही है और तेजस्वी यादव को बराबरी से चुनौती दे रही है. यानी, बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन का समीकरण RJD और तेजस्वी यादव के लिए टेंशन पर टेंशन लेकर आ रहा है.

दरअसल बिहार में कांग्रेस राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से खासी उत्साहित है. वह इस बार कम से कम 70 सीटों की मांग कर रही है. 2020 के चुनाव में उसने इतनी ही सीटें लड़ी थीं. हालांकि तब उसे महज 19 सीटों पर ही जीत मिली थी. दूसरी तरफ आरजेडी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 144 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 75 पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. उस वक्त एनडीए ने 125 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि महागठबंधन को 110 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.

लोकसभा रिजल्ट की उदाहरण

पिछले विधानसभा चुनाव कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन को बड़ी नाकामी माना गया था. लेकिन इस बार कांग्रेस ने बदले तेवर दिखाए हैं. पार्टी का कहना है कि बिहार में हाल के राजनीतिक अभियानों से उनका संगठन मजबूत हुआ है और उन्हें आरजेडी के बराबर सम्मान मिलना चाहिए. कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिहार में 3 सीटें जीतीं, जबकि आरजेडी को सिर्फ 4 सीटें मिलीं. ऐसे में सीट बंटवारे का पैमाना सिर्फ 2020 विधानसभा का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने भले ही खुद को महागठबंधन का घोषित मुख्यमंत्री चेहरा बताया हो, लेकिन कांग्रेस ने भी परोक्ष तौर पर संदेश दे दिया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि ‘बिहार का सीएम कौन होगा, यह जनता तय करेगी.’ इसे राजनीतिक हलकों में आरजेडी के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.

वीआईपी भी बढ़ा रही टेंशन

उधर, VIP चीफ मुकेश सहनी ने भी महागठबंधन पर दबाव बढ़ा दिया है. उन्होंने खुद को डिप्टी सीएम की तरह प्रोजेक्ट करने की मांग के साथ 60 सीटों का दावा ठोक दिया है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि सहनी अंत में 20–25 सीटों पर मान सकते हैं.

आरजेडी नेताओं का कहना है कि सहनी को 2024 लोकसभा चुनाव में 3 सीटें दी गई थीं, तो विधानसभा में 18–20 सीटों से ज्यादा का दावा सही नहीं है. वहीं कांग्रेस के ‘तेवर’ और तेजस्वी को लेकर उनकी हिचकिचाहट से RJD में टेंशन बढ़ गई है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 13, 2025, 08:13 IST

homebihar

महागठबंधन में यह कैसा खेल... तेजस्वी को टेंशन पर टेंशन दे रही कांग्रेस

Read Full Article at Source