Last Updated:February 26, 2025, 11:43 IST
Sukesh Chandrasekhar News: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलन मस्क को पत्र लिखा है. उसने सोशल मीडिया मंच एक्स में 1,74,18,46,00,000 रुपए निवेश की पेशकश की है. इससे पहले उसने अरविंद केजरीवाल और जैकलीन फर्नांडीस को...और पढ़ें

सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को खत लिखा है.
हाइलाइट्स
सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को पत्र लिखा.सुकेश ने X में 2 अरब डॉलर निवेश की पेशकश की.सुकेश ने पहले भी कई प्रमुख लोगों को पत्र लिखा है.धोखाधड़ी के मामलों में महाठग सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में कैद है. वह तिहाड़ से ही सबको लेटर लिखता रहता है. जेल की सजा काट रहे ठग सुकेश चंद्रशेखर ने इस बार एलन मस्क को एक पत्र लिखा है. इसमें उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ में 2 अरब डॉलर (1,74,18,46,00,000 रुपए) निवेश करने की इच्छा जताई है. यह पहली बार नहीं है, जब चंद्रशेखर ने जेल से चिट्ठी लिखी है. इससे पहले भी वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिख चुका है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, ‘मैं आज यह विशेषाधिकार और गर्व के साथ कह रहा हूं. हे एलन, मैं आपकी कंपनी एक्स में तुरंत ‘1 बिलियन अमेरिकी डॉलर’ और अगले साल एक और ‘1 बिलियन अमेरिकी डॉलर’ निवेश करने के लिए तैयार हूं. जो कुल 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर’ (1,74,18,46,00,000 रुपए) का निवेश होगा.’ उसने कहा कि सोशल मीडिया मंच X में उसका निवेश उसे प्राउड इंडियन बनाएगा.
महाठग चंद्रशेखर ने एलन मस्क को ‘माई मैन’ कहकर संबोधित किया. इतना ही नहीं, ट्रंप प्रशासन के तहत यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का नेतृत्व करने के लिए उन्हें बधाई दी.
खत में क्या लिखा
महाठग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना ‘बिग ब्रदर’ भी कहा. उसने अपनी चिट्ठी में लिखा है, ‘एलन, आप ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं. आप मजबूत, टैंकमैन, बुलेटप्रूफ हैं. आपने जो बनाया है वह अद्भुत है. उस निर्माण का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे क्रेजिएस्ट और सबसे बड़ी बात होगी.’
मस्क पर छोड़ा फैसला
चंद्रशेखर ने आगे कहा, ‘उपरोक्त राशि का निवेश एक्स के किसी भी मूल्यांकन के तहत नहीं है. बल्कि यह इस बात पर निवेश है कि आपके नेतृत्व में कंपनी किस उल्लेखनीय सफलता को प्राप्त करने जा रही है. इसलिए बेट हमेशा आप पर है. और निश्चित रूप से पता है कि एक्स का मूल्य अप्रत्याशित ऊंचाइयों तक बढ़ने वाला है.’
सुकेश ने ऑल्टमैन को भी लिखा खत
इस महीने की शुरुआत में महाठग ने ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन को एक निवेश प्रस्ताव दिया था. एक खत में उसने ओपनएआई के भारत में संचालन के लिए अगले पांच वर्षों में 3 बिलियन डॉलर के तत्काल निवेश की पेशकश की थी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 11:43 IST