महाराष्‍ट्र के इस जिले में इतना बरामद हुआ सोना और कैश, गिनने में थक गए अफसर

1 week ago

महाराष्‍ट्र के इस जिले में इतना बरामद हुआ सोना और कैश, गिनने में थक गए अफसर, शराब भी बेशुमार, 17 हजार पर एक्‍शन

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

महाराष्ट्र

/

महाराष्‍ट्र के इस जिले में इतना बरामद हुआ सोना और कैश, गिनने में थक गए अफसर, शराब भी बेशुमार, 17 हजार पर एक्‍शन

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से नासिक में पुलिस ने 17,000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके साथ ही नकदी सहित 49 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और सोना भी जब्त किया गया है. एक जिले से इतनी मात्रा में कैश, सोना और शराब की बरामदगी चौंकाने वाली है. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्‍ट लागू हो चुका है. प्रशासन चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्‍वों के ख‍िलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.

नासिक क्षेत्र के IG (स्‍पेशल) दत्तात्रेय कराले ने बताया कि 15 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधियां रोकथाम (एमपीडीए) और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहित विभिन्न कानूनों के तहत 17,000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान 52 असलहे और 183 अन्य हथियार भी जब्त किए हैं. उन्होंने आगे बताया कि कुल जब्ती का मूल्य 49 करोड़ रुपये आंकी गई है.

मुंगेर भूल जाइए…अब MP में धड़ल्‍ले से बन रहे अवैध हथियार, लॉरेंस बिश्‍नोई से लेकर बमबीहा गैंग और खालिस्‍तानियों को सप्‍लाई

CRPF की 84 टुकड़ियां
आईजी दत्‍तात्रेय ने कहा कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 84 टुकड़ियों को तैनात किया गया है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी तरह से खलल न पड़े. उन्होंने बताया कि नासिक पुलिस गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे इलाकों के आरोपियों का विवरण पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ साझा कर रही है.

मध्‍य प्रदेश-गुजरात बॉर्डर पर विशेष निगरानी
पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि गुजरात और मध्‍य प्रदेश राज्यों की सीमाओं के पास कम से कम 38 जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. हम शीर्ष अधिकारियों के संपर्क में हैं और उनकी मदद से तलाश या संयुक्त अभियान के दौरान आठ से दस अपराधियों को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा, ‘इस बार हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि हमारे कम से कम 75 प्रतिशत पुलिसकर्मी मतदान करें. लोगों को मतदान के लिए आना चाहिए और यदि उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगे या वे कोई जानकारी साझा करना चाहें तो उन्हें तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए.’

Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Maharashtra News, Nashik news

FIRST PUBLISHED :

November 10, 2024, 17:10 IST

Read Full Article at Source