Last Updated:April 12, 2025, 13:18 IST

गृह मंत्री अमित शाह ने रायगढ़ किले से औरंगजेब पर बड़ी बात कही है.
रायगढ़ (महाराष्ट्र). मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रायगढ़ किले से हुंकार भरी है. अमित शाह छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने रायगढ़ किला पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि औरंगजेब खुद को आलमगीर कहता था, लेकिन वह महाराष्ट्र में पराजित हुआ और यहीं पर उसकी समाधि बनी. बता दें कि पिछले दिनों औरंगजेब की कब्र को लेकर काफी विवाद हुआ था. नागपुर में दो गुटों में हिंसक टकराव हो गया था. इसमें व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ था. हालात को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात करना पड़ा था.
Location :
Raigad,Maharashtra
First Published :
April 12, 2025, 13:18 IST