चूरू. चूरू शहर के कोतवाली इलाके में तलाकशुदा 35 साल की महिला से रेप का बड़ा मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि रेप की इस वारदात को महिला पुलिसकर्मी के घर में ही अंजाम दिया गया. रेप का आरोप महिला हेड कांस्टेबल के पति पर लगा है. रेप की वारदात से आहत पीड़िता ने जहर खाकर जान देने की भी कोशिश की थी. लेकिन वह बच गई. उसके बाद अब वह पुलिस के पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है.
चूरू महिला थाना अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस की एक महिला हेड कांस्टेबल के पति पर रेप का आरोप लगा है. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
आरोपी ने पहले भी किया था प्रयास
बकौल करतार सिंह पीड़िता चूरू की रहने वाली है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह तलाकशुदा है. लोगों के घरों में खाना बनाकर अपना जीवनयापन करती है. उसने आरोप लगाया कि वह एक महिला हेड कांस्टेबल के घर खाना बनाने का काम भी करती है. वहां महिला हेड कांस्टेबल का पति उस पर बुरी नजर रखने लगा. उसने करीब एक महीने पहले उसके साथ गंदी हरकतें कर रेप करने का प्रयास किया था. लेकिन वह किसी तरह से वहां बचकर भाग निकली थी.
आरोपी ने पिछले महीने दिया रेप की वारदात को अंजाम
पीड़िता का कहना है कि उसके बाद भी आरोपी का रवैया ठीक नहीं हुआ. वह बीते दिसंबर माह उसके घर में खाना बना रही थी. उसी दौरान वह फिर आ धमका. उसने फिर उसके साथ गंदी हरकतें की. विरोध किया तो डराया धमकाया और बाद में रेप किया. आरोपी की इस हरकत से वह इतनी आहत हो गई और उसने परेशान होकर जहर भी खा लिया था. लेकिन वह बच गई. अब वह हिम्मत करके पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Rape Case
FIRST PUBLISHED :
January 3, 2025, 10:30 IST