Last Updated:August 27, 2025, 19:44 IST
Indian Railways canceled train- रेलवे ने जम्मूतवी, कटरा और उधमपुर के बीच रेल सेवाओं को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. कुछ ट्रेनें शुरू की गयी हैं. लेकिन अभी अभी वैष्णो देवी जाने का प्लान न बनाएं.

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ से ट्रेनों का ऑपरेशंस बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने जम्मूतवी, कटरा और उधमपुर के बीच रेल सेवाओं को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया था. इस वजह से यात्री, विशेषकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धाल फंस गए हैं. इस वजह से अभी वैष्णो देवी जाने का प्लान न बनाएं.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर के अनुसार भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 65 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों से या या मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है. अब रेलवे ने कुछ ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा की है. हालांकि 17 ट्रेनें अभी भी कैंसिल हैं.
उत्तर रेलवे के अनुसार, 26 और 28 अगस्त को कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द की गई थीं, जिनमें पठानकोट-जालंधर सिटी पैसेंजर (54622), दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी (12265), नई दिल्ली-जम्मूतवी (12425), श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली (12446, 22462, 22440), और जम्मूतवी-वाराणसी (12238) जैसी ट्रेनें शामिल थीं. इसके अलावा, 46 ट्रेनें आंशिक रूप से समाप्त (शॉर्ट-टर्मिनेट) और 24 ट्रेनें आंशिक रूप से शुरू (शॉर्ट-ओरिजिनेट) की गई थीं. तीन ट्रेनों का मार्ग बदला गया.
वहीं, छह ट्रेनें 28 अगस्त तक कैंसिल
. ट्रेन संख्या 74910 शहीद कैप्टन तुषार महाजन – पठानकोट, यात्रा की तारीख 26.08.2025 और 28.08.2025.
. ट्रेन संख्या 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – योग नगरी ऋषिकेश, यात्रा की तारीख 26.08.2025 और 28.08.2025.
.ट्रेन संख्या 22402 शहीद कैप्टन तुषार महाजन – दिल्ली सराय रोहिल्ला, यात्रा की तारीख 26.08.2025 और 28.08.2025.
.ट्रेन संख्या 12446 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली, यात्रा की तारीख 26.08.2025 और 28.08.2025.
. ट्रेन संख्या 22462 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली, यात्रा की तारीख 26.08.2025 और 28.08.2025.
. ट्रेन संख्या 22440 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली, यात्रा की तारीख 26.08.2025 और 28.08.2025.
यात्रियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन डेस्क बनाई है, जहां पर फंसे यात्री समस्या का समाधान करा सकते हैं. रेल मदद हेल्पलाइन 139 भी सहायता के लिए उपलब्ध है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटरियों की मरम्मत और मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही सभी रेल सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Jammu,Jammu and Kashmir
First Published :
August 27, 2025, 19:44 IST