मार्केट में आया नया 'पैरेंट जोक', लड़की ने तो इलाहाबादिया को भी पीछे छोड़ दिया

2 days ago

Last Updated:March 29, 2025, 13:52 IST

New Parent Joke in Market: रणवीर इलाहाबादिया के मम्मी-पापा पर जोक के बाद, मार्केट में नया जोक आया. कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का मम्मी को लेकर भद्दा मजाक आया है. उन्होंने अपनी को कैरेक्टर बनाकर एक अनुचित जोक सुनाया...और पढ़ें

मार्केट में आया नया 'पैरेंट जोक', लड़की ने तो इलाहाबादिया को भी पीछे छोड़ दिया

रणवीर इलाहाबादिया के बाद मार्केट में पैरेंट्स पर एक नया जोक आया है.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ ‘India’s Got latent’ पैरेंट्स जोक के बाद बंद करना पड़ा गया. शो के ऑनर और कॉमेडियन समय रैना को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी. शो के सारे कॉन्टेंट डिलिट करने पड़े. वहीं, शो में गेस्ट के रूप में आए पॉडकॉस्टर रणवीर इलाहाबादिया पर केस हुआ. अपने ‘माता-पिता’ को लेकर कमेंट के बाद उन्होंने माफी मांग. सुप्रीम कोर्ट से उनको डांट भी पड़ी. अब ये मामला शांत ही नहीं हुआ था कि मार्केट में पैरेंट्स को लेकर नया जोक आया. अबकी बार जोक सुनाने वाली कोई और नहीं एक लड़की स्टैंडअप कॉमेडियन हैं.

जी हां, सही सुन रहे हैं, एक लड़की स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने शो में अपनी मां को लेकर एक जोक सुनाया. लोग इस पर ठहाके लगाते दिख रहे हैं. अभी नहीं बताएंगे कि किस जोक पर बवाल मचा हुआ है. हालिया स्टैंडअप शो में कॉमेडियन स्वाति सचदेवा को अपनी मां के बारे में मज़ाक करते हुए दिख रही हैं. जिसमें उन्होंने अपने घर में वाइब्रेटर मिल पर मां-बेटी के बीच संवाद को जोक के रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत किया है.

उन्होंने अपने शो में कहा कि ‘मेरी मां एक अच्छी मां बनने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं पा हो रहा है. हाल ही में मेरे साथ एक दुखद घटना हुई, जब उनको मेरा वाइब्रेटर मिला. वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आई और मुझे ‘एक दोस्त’ की तरह बात करने के लिए कहा. मैनें मन में सोचा कि वह निश्चित रूप से मेरा वाइब्रेटर मांगेगी. उसने इसे एक गैजेट, एक खिलौना कह रहीं थी, मगर उसे वाइब्रेटर नहीं कह पा रही थी. मां ने कहा कि तुम्हारे कमरे से एक गैजेट मिला है. मैनें कहा कि ‘मैं कसम खाती हूं, मां यह पापा का है.’ उसने कहा, ‘बकवास मत करो, मुझे पता है कि यह उनकी पसंद है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 29, 2025, 13:52 IST

homenation

मार्केट में आया नया 'पैरेंट जोक', लड़की ने तो इलाहाबादिया को भी पीछे छोड़ दिया

Read Full Article at Source