Live now
Last Updated:August 16, 2025, 11:40 IST
Today Live Updates: देश में मानसून की बारिश से तबाही, दिल्ली, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन प्रभावित.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपत...और पढ़ें

मुंबई में भारी बारिश से ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ा है. (फाइल फोटो)
पूरे देश में मानसून की बारिश ने तबाही मचा दी है. दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक, भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मुंबई और उसके सटे इलाकों में खूब मूसलाधार बारिश हुई. इससे कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी गंभीर असर पड़ा है. कुछ हिस्सों में 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. यहां विक्रोली पार्कसाइट क्षेत्र में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले दो दिनों तक भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, बीएमसी (BMC) ने नागरिकों से अपील की है कि वे बेहद ज़रूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें.
उधर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 पहुंच गई है और करीब 100 लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सेना ने बाढ़ में फंसे 4 लोगों को तीसरे दिन रेस्क्यू किया, लेकिन इन घटनाओं ने देश की आपदा प्रबंधन व्यवस्था और बुनियादी ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
August 16, 2025 10:36 IST
दिल्ली के मोती नगर में बड़ा हादसा, बाइक वाले को ठोंककर भागा थार ड्राइवर
दिल्ली के मोती नगर इलाके में कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, एक तेज़ रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार बेचू लाल (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. मोती नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
August 16, 2025 09:25 IST
तमिलनाडु में सुबह-सुबह ED का एक्शन, मंत्री पेरियासामी के ठिकानों पर मारी रेड
तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ईडी ने चेन्नई और डिंडीगुल ज़िलों में राज्य के मंत्री पेरियासामी और उनके परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी का दायरा मंत्री के परिजनों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें विधायक आई.पी. सेंथिल कुमार के ठिकाने भी शामिल किए गए हैं. सुबह से शुरू हुए इस तलाशी अभियान में ईडी की कई टीमें शामिल हैं और अब तक वित्तीय लेन-देन तथा संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का मक़सद कथित मनी लॉन्ड्रिंग और उससे जुड़ी संपत्तियों की जानकारी जुटाना है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और ईडी की टीमें लगातार छानबीन में जुटी हुई हैं.
August 16, 2025 08:50 IST
हिमाचल में भारी बारिश कहर, चंडीगढ़-कुल्लू हाईवे बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी कुल्लू मार्ग पर जागर नाला फिर उफान पर है. यहां सड़क पानी में डूबी हुई है. सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते चंडीगढ़ मंडी कुल्लू हाईवे बंद कर दिया गया है.
August 16, 2025 08:24 IST
Mumbai Rain Alert Live: मुंबई में बारिश से बिगड़े हालात, पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन
मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. कई इलाकों में जलभराव और कम विजिबिलिटी की समस्या देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. मुंबई पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट करके बताया कि अधिकारी पूरी तरह सतर्क और मदद के लिए तैयार हैं. किसी भी आपात स्थिति में 100, 112 या 103 पर संपर्क किया जा सकता है.
August 16, 2025 08:16 IST
अटल बिहार वाजपेयी की आज पुण्यतिथि, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
August 16, 2025 08:05 IST
Mumbai Rain Alert:पानी-पानी हुई मुंबई, IMD ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, विक्रोली में जमीन धंसने से 2 की मौत
मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां विक्रोली (पश्चिम) के वर्षा नगर स्थित जनकल्याण सोसायटी में भूस्खलन की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ब्रिहनमुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर मौजूद रहे.
इस बीच, मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, नासिक, पुणे, सतारा और जलगांव में ऑरेंज अलर्ट लगाया गया है, जहां भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना जताई गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 16, 2025, 08:00 IST