Last Updated:March 09, 2025, 18:27 IST
Mumbai News: मुंबई के नागपाड़ा में पानी टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई. बीएमसी और एमएफबी ने उन्हें जेजे अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित किया गया.

सभी मजदूर निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे. (सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई. मुंबई के नागपाड़ा में रविवार को एक दुखद घटना में एक निर्माणाधीन इमारत में पानी टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, यह घटना रविवार दोपहर करीब 12:29 बजे हुई जब कुछ मजदूर नागपाड़ा में बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में पानी के टैंक की सफाई कर रहे थे. अधिकारियों ने इससे पहले मृतकों की संख्या पांच बताई थी.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और दम घुटने से घायल मजदूरों को बचाया. एक अधिकारी ने बताया, “घटना बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुई जो नागपाड़ा इलाके में डिमटीमकर रोड पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास स्थित है.” मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) द्वारा मजदूरों को इलाज के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय कराटे ने कहा, “आज दोपहर 12.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन बिस्मिल्लाह स्पेस टावर में कुछ लोग फंसे हुए हैं… पता चला कि जो लोग टंकी में काम करने के लिए गए थे जो अंदर बेहोश हो गए थे… फायर ब्रिगेड द्वारा सभी को रेस्क्यू किया गया और इलाज के लिए जे.जे अस्पताल ले जाया गया…5 में से 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 1 का इलाज किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया, “यह घटना नागपाड़ा इलाके में डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में अपराह्न करीब 12.30 बजे हुई. पांच लोग टंकी की सफाई करने के लिए उसमें दाखिल हुए और बेहोश हो गए. उन्हें दमकल कर्मियों ने निकाला और जेजे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया.”
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हसीपाल शेख (19), राजा शेख (20), जियाउल्ला शेख (36) और इमांदु शेख (38) के रूप में की गई है, जबकि पांचवें व्यक्ति पुरहान शेख (31) का इलाज जारी है. जेजे पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि एक दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि जिन लोगों ने इन पांचों मजदूरों को काम पर रखा था, उनकी ओर से कोई चूक हुई थी या नहीं और क्या सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच के लिए अग्निशमन सेवा, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएएमसी) और पुलिस विभाग के कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 09, 2025, 17:44 IST
मुंबई में दिल दहलाने वाली घटना, पानी टंकी की सफाई करने उतरे 4 मजदूरों की मौत