मुजफ्फरपुर सहित इन 6 जिलों में कब होंगे चुनाव? 49 सीटों पर किसका चलेगा सिक्का?

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 16:35 IST

Bihar Chunav Ki Tarikh: बिहार चुनाव के लिए तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर और वैशाली जिले के 49 विधानसभा सीटों पर दो फेज में चुनाव होंगे. 6 नवंबर और 11 नंवबर को वोट डाले जाएंगे. एनडीए, महागठबंधन और जन सुराज के लिए यह फेज कितना अहम होने वाला है?

मुजफ्फरपुर सहित इन 6 जिलों में कब होंगे चुनाव? 49 सीटों पर किसका चलेगा सिक्का?मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, वैशाली, मोतिहारी और शिवहर में कब होंगे चुनाव?

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज हो चुका है. बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर इस बार दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. अगर बात तिरहुत क्षेत्र यानी मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिमी चंपारण (बेतिया) जिलों की करें तो यहां 6 नवंबर और 11 नवंबर को को वोट डाले जाएंगे. इन छह जिलों के 49 विधानसभा सीटों पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. तिरहुत प्रमंडल की 49 सीटों पर साल 2020 के चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में रहा था. बीजेपी और जेडीयू ने तिरहुत क्षेत्र में 49 में से 32 सीटें जीतकर दबदबा बनाया था.आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन ने भी इस क्षेत्र में 17 सीटें जीती थीं. इस क्षेत्र में जातिगत समीकरण की बात करें तो यादव और मुस्लिम मतदाताओं के साथ-साथ भूमिहार, ब्राह्मण, राजपूत और दलित खासकर पासवान और चमार वोट बैंक का भी बड़ा प्रभाव है. ऐसे में बड़ा यह कि क्या बिहार चुनाव 2025 में भी तिरहुत एनडीए का गढ़ बना रहेगा? या फिर महागठबंधन और जन सुराज एनडीए के इस गढ़ में सेंध लगाएगा?

साल 2015 की बात करें तो तिरहुत में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी ने 49 सीटों में से 18 सीटें जीती थीं. आरजेडी के खाते में 17 सीटें गई थीं. जेडीयू ने साल 2015 के चुनाव में मात्र 5 सीटें जीती थी. एलजेपी और कांग्रेस के हिस्से में 2-2 सीटों आई थीं. 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने तिरहुत प्रमंडल की 42 सीटें जीतने में सफल रही थीं. बीजेपी 20 और जेडीायू 22 सीटें जीती थीं. आरजेडी के खाते में एक सीट जबकि बाकी सीटें अन्य के खाते में गई थीं.

जिलाविधानसभा सीटचुनाव की तारीखनतीजों का दिन
मुजफ्फरपुरगायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुरहनी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज
मीनापुर
सीतामढ़ीरुन्नीसैदपुर, बेलसंड, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, पुपरी
वैशालीहाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ,राजापाकर,राघोपुर, महनार, पातेपुर
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज,केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका
पश्चिमी चंपारण (बेतिया)वाल्मीकि नगर, रामनगर
नरकटियागंज, बगहा
लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा
शिवहरशिवहर

49 सीटों का महाभारत

2005, 2010, 2015 और 2020 के चुनावों में अधिकांश सीटें जीतकर एनडीए सत्ता तक पहुंचती रही है. इस एरिया में बीजेपी और जेडीयू ने मजबूत जाति गठबंधन, विकास एजेंडा और प्रभावशाली स्थानीय नेतृत्व का लाभ उठाकर इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखा है. जबकि विपक्षी दलों आरजेडी और कांग्रेस की सफलता तुलनात्मक रूप से सीमित रही है. मुजफ्फरपुर जिले में कुल 11 विधानसभा सीटें आती हैं. पूर्वी चंपारण में 12 सीटें, पश्चिमी चंपारण में 9 सीटें, सीतामढ़ी में 8 सीटें, वैशाली में 8 और शिवहर जिले में मात्र एक सीट आती है.

तिरहुत का जंग कौन जीतेगा?

पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिलों में आने वाली ये सीटें एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए सत्ता तक पहुंचने का रास्ता खोलती हैं. मुजफ्फरपुर में 11 और पूर्वी चंपारण में 12 सीटों के साथ यह प्रमंडल बिहार के चुनावी गणित को पलटने की क्षमता रखता है. इस प्रमंडल में बीजेपी का प्रभाव पारंपरिक रूप से मजबूत रहा है. खासकर पूर्वी चंपारण के 12 सीटें और पश्चिमी चंपारण के 9 सीटें बीजेपी के लिए काफी अहम है.

वहीं, तेजस्वी यादव के लिए वैशाली की 8 सीटें, मुजफ्फरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों और सीतामढ़ी में अपने एम-वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण को मजबूत करने की कठिन चुनौती होगी. आरजेडी बेरोजगारी के मुद्दे को उठाकर युवा मतदाताओं और अति पिछड़ा वर्ग के वोटों में सेंधमारी करने की कोशिश करेगा. वहीं, जन सुराज इस एरिया में महागठबंधन और एनडीए दोनों का खेल बिगाड़ सकता है. (अपडेट हो रहा है)

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

First Published :

October 06, 2025, 16:03 IST

homebihar

मुजफ्फरपुर सहित इन 6 जिलों में कब होंगे चुनाव? 49 सीटों पर किसका चलेगा सिक्का?

Read Full Article at Source