मुझे हल्के में मत लो, समझदार के लिए इशारा काफी है, शिंदे के बयान पर घमासान

19 hours ago

Last Updated:February 22, 2025, 02:19 IST

Eknath Shinde News: एकनाथ शिंदे के 'मुझे हल्के में नहीं लेना' वाले बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन हाल के दिनों में सीएम देवेंद...और पढ़ें

मुझे हल्के में मत लो, समझदार के लिए इशारा काफी है, शिंदे के बयान पर घमासान

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुझे हल्के में मत लो"शिंदे और फडणवीस के बीच तनाव बढ़ रहा है.शिंदे ने शिवसेना के विभाजन का जिक्र किया.

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बढ़ते मतभेदों की चर्चा के बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि किसी को भी उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसी सिलसिले में उन्होंने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने का परोक्ष रूप से जिक्र किया. उन्होंने नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह उन लोगों के लिए चेतावनी थी जो इस बात को समझने में सक्षम हैं.

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और दिवंगत नेता आनंद दिघे के कार्यकर्ता रहे हैं. उन्होंने कहा, “2022 में, मैंने उन लोगों की गाड़ी पलट दी जिन्होंने मुझे हल्के में लिया था, और हमने एक नई सरकार बनाई जो लोगों के दिलों में बस गई.” जाहिर तौर पर वह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन का जिक्र कर रहे थे.

शिंदे तब उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को विभाजित कर और बीजेपी के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने कहा, “डबल इंजन सरकार (शिंदे के नेतृत्व में) पूरी रफ्तार से चली, और मैंने और देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. हमने 2024 विधानसभा चुनावों में 232 सीटें जीतीं.” शिंदे ने आगे कहा, “मुझे हल्के में मत लो. जो समझदार हैं, उनके लिए इशारा काफी है. मैं अपना काम करता रहूंगा.”

हालांकि, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों ने आपसी असहमति से इनकार किया है, लेकिन हाल की घटनाओं से पता चलता है कि उनमें तनाव बढ़ रहा है. चुनावों के बाद, शिंदे को फडणवीस के साथ भूमिका बदलनी पड़ी, जो पिछले शासन में उनके डिप्टी थे, और अब मुख्यमंत्री बन गए हैं. रायगढ़ और नासिक जिलों के लिए एनसीपी नेता अदिति तटकरे और बीजेपी नेता गिरीश महाजन को संरक्षक मंत्री नियुक्त करने से शिवसेना नेताओं में नाराजगी बढ़ गई. दोनों नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है और फडणवीस ने अभी तक नया निर्णय नहीं लिया है.

दोनों उपमुख्यमंत्री, शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार, ने अपने-अपने जिलों में परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए परियोजना निगरानी सेल स्थापित किए हैं. मुख्यमंत्री के पास पहले से ही प्रमुख परियोजनाओं की निगरानी के लिए “वॉर रूम” है, इसलिए इसे बीजेपी सहयोगियों द्वारा अपनी स्थिति मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री राहत कोष, जिससे जरूरतमंद मरीजों को मदद मिल सकती है, पहले से ही मौजूद था, लेकिन शिंदे ने अपनी खुद की मेडिकल सहायता सेल स्थापित की है.

शिंदे ने फडणवीस द्वारा बुलाई गई कई बैठकों से भी दूरी बनाए रखी है, जिसमें 2027 कुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा के लिए नासिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण की बैठक भी शामिल है. उन्होंने नासिक में एक अलग बैठक की, जिसमें बीजेपी मंत्री गिरीश महाजन अनुपस्थित थे. फडणवीस द्वारा उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक के बाद, शिंदे ने हाल ही में एक और बैठक की. उद्योग विभाग का नेतृत्व शिवसेना मंत्री उदय सामंत कर रहे हैं.

रिश्तों में बढ़ते तनाव की चर्चा तब और तेज हो गई जब फडणवीस के नेतृत्व वाले गृह विभाग ने 20 शिवसेना विधायकों की पुलिस सुरक्षा घटा दी या हटा दी. इन विधायकों को 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद सुरक्षा प्रदान की गई थी. इस हफ्ते की शुरुआत में, शिंदे ने कहा था कि उनके और फडणवीस के बीच ‘कोल्ड वॉर’ जैसा कुछ नहीं है.

फडणवीस ने भी शिंदे के मेडिकल सेल बनाने के फैसले को तवज्जो नहीं दी. बीजेपी नेता ने इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि इसका उद्देश्य लोगों की मदद करना है. जब मैं उपमुख्यमंत्री था, तब मैंने भी ऐसा ही एक सेल बनाया था.”

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

February 22, 2025, 02:19 IST

homenation

मुझे हल्के में मत लो, समझदार के लिए इशारा काफी है, शिंदे के बयान पर घमासान

Read Full Article at Source